आखिर दवा के बीच में क्यों होती है ये सीधी लाइन, आपको भी नहीं पता होगा कारण
Varsha Saini April 07, 2025 03:05 PM

PC: Zee News - India.Com

आपने अक्सर दवाइयों के पत्तों पर अलग अलग तरह के निशान देखें होंगे। दवा के पैकेट के पीछे भी कई शब्द लिखे होते हैं जिनका खास मतलब होता है।लेकिन आपने कभी मेडिसिन की सीधी लाइन पर गौर किया है? आखिर ये क्यों होती है? चलिए जानते हैं इस लाइन के पीछे का क्या कारण है। 

लेकिन ये कोई डिजाइन नहीं होती है बल्कि ये दवा के डोज के लिए बनी होती है। जब हम डॉक्टर से भी दवा के डोज के बारे में पूछते हैं तो डॉक्टर दवा खाने के अलग-अलग समय और मात्रा बताई जाती है। 

कुछ दवाइयों पर बीच से कोई सीधा निशान नहीं बना होता है, इसका मतलब यही होता है कि वो दवा आपको बीच से तोड़नी नहीं है और पूरी ही खानी है। 

डॉक्टर अगर किसी दवा की डोज को 500mg में लेने को कहता है और दवा 1000mg की है तो इसके बीच में एक सीधा निशान होता है जिसका मतलब है कि  दवा बीच से तोड़ कर लेनी है। 

दवाइयों के बीच में बने इस सीधे निशान को Debossed Line कहते हैं। ये निशान ज्यादा डोज वाली दवाओं पर ही होते हैं। 

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.