सोनीपत:सिलाना के ग्रामीणों ने लगाया प्लॉट आवंटन सूची से नाम काटने का आरोप
Udaipur Kiran Hindi April 07, 2025 10:42 PM

सोनीपत, 7 अप्रैल . खरखौदा के सिलाना गांव के करीब 200 ग्रामीण सोमवार को खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय पहुंचे. उन्होंने वर्ष

2009 में किए गए 100-100 वर्ग गज के प्लॉट आवंटन को लेकर अपनी पुरानी मांग दोहराई.

ग्रामीणों ने बताया कि उस समय उनके नाम पात्र सूची में शामिल थे, लेकिन विवाद के चलते

उन्हें प्लॉट नहीं मिल पाए. प्रदर्शनकारियों में महिलाएं व पुरूष शामिल थे.

ग्रामीणों की मांग है कि पूर्व में बनी पात्र सूची के अनुसार

सभी योग्य लोगों को प्लॉट दिए जाएं. इस पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी आस्था गर्ग

ने मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित पटवारी, ग्राम सचिव, सरपंच एवं तत्कालीन

कमेटी के सदस्यों को नोटिस जारी कर रिकार्ड सहित तलब किया है. अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में उपलब्ध दस्तावेजों में पात्रों

की सूची और आवंटन आदेश नहीं हैं. यदि सभी रिकार्ड उपलब्ध हो जाते हैं और पात्रता की

पुष्टि होती है, तो पात्र व्यक्तियों को प्लॉट आवंटन की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी.

—————

शर्मा परवाना

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.