आज फिर गिरा बाजार, दुनियाभर में दहशत: शेयर बाजार के निवेशकों के लिए इस सप्ताह की शुरुआत भी निराशाजनक रहने वाली है। कम से कम ग्लोबल मार्केट से मिल रहे संकेत तो यही बता रहे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर के बाद से दुनियाभर के शेयर बाजार सहमे हुए हैं और निवेशकों की अरबों-खरबों की पूंजी इस आग में स्वाहा हो रही है। पिछले सप्ताह एशिया, यूरोप और अमेरिकी बाजार में बड़ी गिरावट का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी दिखा था और आज भी सुबह से ग्लोबल मार्केट पर दबाव दिख रहा है। सुबह ही भारत के गिफ्ट निफ्टी में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दिख रही है। टैरिफ का असर ग्लोबल मार्केट पर बखूबी दिख रहा है। अमेरिका के प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज एसएंडपी 500 फ्यूचर्स के अस्थिर व्यापार में 4.31% की गिरावट आई, जबकि नैस्डैक फ्यूचर्स 5.45% गिर गया, जिससे पिछले सप्ताह के लगभग 6 ट्रिलियन डॉलर (516 लाख करोड़ रुपये) का नुकसान हुआ है। जापान का निक्केई 7.8% गिरकर 2023 के अंत में देखे गए निचले स्तर पर आ गया, जबकि दक्षिण कोरिया ने 4.6% बाजार खो दिया दिया है।
ट्रंप के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग : उधर, ट्रंप के खिलाफ अमेरिका के कई शहरों में लाखों लोग सड़क पर उतर आए हैं और उन्होंने जोरदार प्रदर्शन किया है। इस बीच, 50 से ज्यादा देशों ने ट्रंप के टैरिफ से मुकाबला करने के लिए उनसे बातचीत करने की कोशिश की है लेकिन इसके बाद भी ट्रंप ने कहा है कि वह इंटरनेशनल मार्केट से होने वाले आयात पर टैरिफ में कमी नहीं करेंगे। ट्रंप की ओर से टैरिफ में बढ़ोतरी किए जाने के बाद चीन ने भी इसके विरोध में तीखी प्रतिक्रिया दी थी और इसके बाद से ही ट्रेड वॉर की आशंका बढ़ने लगी थी। इसके बाद से ही दुनिया भर में आर्थिक मंदी का खतरा भी बढ़ने लगा है। अमेरिकी बाजार में ऐसी कंपनियां जो बीजिंग में कारोबार करती हैं, उनकी कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट आई है।
कोविड के बाद बाजार में सबसे बड़ी तबाही : सेंसेक्स 3914 और निफ्टी 1146 अंक लुढ़का, रिलांयस-अडाणी सभी लहूलुहान। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ पॉलिसी लागू होने के बाद से दुनियाभर के शेयर बाजारों में कोहराम मचा हुआ है। भारतीय शेयर बाजार भी अब पूरी तरह से इसकी चपेट में आ गया है। सोमवार 7 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार का प्रमुख इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स 3914.75 अंकों की गिरावट के साथ 71,449.94 अंकों पर खुला। वहीं दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स भी आज 1146 अंकों की गिरावट के साथ 21,758.40 अंकों पर खुला। आज कई प्रमुख कंपनियों के शेयर 10-10 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुले। बताते चलें कि ट्रंप के फैसले के बाद से अमेरिकी शेयर बाजार में विनाशकारी गिरावट देखने को मिल रही है। बताते चलें कि कोविड के बाद भारतीय शेयर बाजार में ये अभी तक की सबसे बड़ी गिरावट है।
भारती एयरटेल को छोड़कर सभी कंपनियों के शेयर लाल निशान में खुले : आज की इस सुनामी में सेंसेक्स की 30 में से सिर्फ 1 कंपनी का शेयर ही बढ़त के साथ हरे निशान में खुला और बाकी की सभी 29 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में खुले। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 50 की 50 में सारी 50 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में खुले। सेंसेक्स की कंपनियों में सिर्फ भारती एयरटेल का शेयर 0.90 की बढ़त के साथ हरे निशान में खुला। जबकि टाटा स्टील का शेयर आज सबसे ज्यादा 8.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ लाल निशान में खुला।