Char Dham Yatra 2025: इस साल चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू होने वाली है. देश के कोने-कोने से श्रद्धालु चारधाम यात्रा में शामिल होते हैं. श्रद्धालु उत्तराखंड में स्थित चारधाम केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के दर्शन करते हैं. हिंदू धर्म में चारधाम यात्रा के दर्शन का बेहद महत्व है. अभी तक चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 13 लाख को पार कर गया है.
पवित्र चार धाम गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन पंजीकरण के माध्यम से अभी तक 13 लाख, 56 हजार 798 पंजीकरण कराये हैं. इस बार पर्यटन विभाग के द्वारा 60 प्रतिशत पंजीकरण ऑनलाइन करने का निर्णय लिया गया है. जबकि 40 प्रतिशत पंजीकरण ऑफलाइन किए जाएंगे.
चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 20 मार्च से हुई थी. इस पंजीकरण की प्रक्रिया में अभी तक 13 लाख से अधिक श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं. यमुनोत्री धाम के लिए कुल 2 लाख, 36 हजार, 489, गंगोत्री धाम के लिये 2 लाख 46 हजार 243, केदारनाथ धाम के लिए सबसे ज्यादा 4 लाख, 50 हजार, 218 श्रद्धालु और बदरीनाथ धाम के लिए 4 लाख, 05 हजार, 332 श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए 18 हजार, 516 यात्रियों ने पंजीकरण करवाया है. इस साल चारधाम यात्रा में गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल को खुल रहे हैं. वहीं, केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई और पवित्र बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुल रहे हैं.