Tata Group की दिग्गज कंपनी Titan ने पेश किया Q4 का बिजनेस अपडेट; जानें कैसा रहा प्रदर्शन, आज रखें नजर
et April 08, 2025 12:42 PM

नई दिल्ली: सोमवार को दुनिया भर के स्टॉक मार्केट में जोरदार सेलिंग देखने को मिली है. एशिया से लेकर के यूरोप तक के स्टॉक मार्केट सोमवार को बुरी तरह से गिरे है. सोमवार का सत्र बंद होने के बाद निफ़्टी इंडेक्स 742 अंकों की गिरावट के साथ 22161 के लेवल पर क्लोज हुआ है वहीं सेंसेक्स इंडेक्स 2226 अंकों की गिरावट के साथ 73137 के लेवल पर बंद हुआ है. इस बीच बाजार बंद होने के बाद टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को फाइनेंशियल ईयर 2025 की मार्च तिमाही का बिजनेस अपडेट जारी कर दिया है. कैसा रहा मार्च तिमाही?फाइनेंशियल ईयर 2025 के मार्च तिमाही के बिजनेस अपडेट में टाइटन कंपनी ने जानकारी दी कि उनकी सभी बिजनेस सेगमेंट की ग्रोथ सालाना आधार पर 25 फ़ीसदी से हुई है. टाइटन कंपनी ने बताया कि है उनका मार्च तिमाही में कंसोलिडेटेड रिटेल नेटवर्क स्टोर्स की संख्या 72 तक पहुंच गया है कंपनी का कुल स्टोर की संख्या 3312 है. ज्वेलरी सेगमेंट बिजनेसज्वेलरी सेगमेंट में ऑपरेट करने वाली टाइटन कंपनी ने आगे बताया कि उन्होंने मार्च तिमाही में ज्वेलरी सेगमेंट में सबसे अधिक 24 फ़ीसदी की सालाना ग्रोथ रिपोर्ट की है इस ग्रोथ के पीछे बड़ा कारण बढ़े हुए सोने के दाम को माना जा रहा है कंपनी ने बताया कि प्लेन गोल्ड ज्वेलरी की ग्रोथ 27 फ़ीसदी से रिपोर्ट हुई है जबकि गोल्ड कॉइन सेल्स मार्च तिमाही में 65 फीसदी से बढ़ा है. वियरेबल्स, घड़ी, और आई केयर बिजनेस सेगमेंटघड़ी और वियरेबल्स सेगमेंट के बिजनेस परफॉर्मेंस की बात करें तो यह मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 20 फ़ीसदी से ग्रो किया है कंपनी के एनालॉग वॉच टाइटन, फास्टट्रैक और सोनाटा ब्रांड में मजबूत परफॉर्मेंस देखा गया है. टाइटन कंपनी का आई केयर बिजनेस सेगमेंट भी सालाना आधार पर 18 फ़ीसदी की ग्रोथ रिपोर्ट किया है इस तेजी में बड़ा योगदान कंपनी के इंटरनेशनल आई वेयर ब्रांड और ई-कॉमर्स सेल्स में हो रही ग्रोथ की वजह से देखने को मिला है. टाइटन शेयर परफॉर्मेंससोमवार को स्टॉक मार्केट बंद होने के बाद टाइटन ग्रुप का स्टॉक मात्र एक फीसदी की गिरावट के साथ 3022 रुपए के लेवल पर कारोबार करके बंद हुआ है लगभग 268306 करोड़ रुपए की बाजार पूंजीकरण वाली टाइटन कंपनी के शेयर ने पिछले 3 महीने में 13 फ़ीसदी का नेगेटिव रिटर्न और पिछले 1 महीने में 1 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न बना कर दिया है. कंपनी के मार्च बिजनेस तिमाही अपडेट के बाद आज यानी मंगलवार के सत्र में कंपनी के शेयरों में एक्शन बढ़ सकता है.(डिस्क्लेमर– ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)