इंटरनेट डेस्क। विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है और वो भारत के पहले और दुनिया के पांचवें ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 13 हजार रनों का आंकड़ा पार किया है। बता दें, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो रहे आईपीएल 2025 के 20वें मुकाबले में विराट कोहली ने ये इतिहास रचा।
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। विराट कोहली ने इस मुकाबले से पहले 402 मैचों की 385 पारियों में 41.47 की औसत और 134.20 की स्ट्राइक रेट से 12983 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 9 शतक और 98 अर्द्धशतक आए।
विराट कोहली टी20 क्रिकेट में 13 हजार या उससे अधिक रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। टी20 क्रिकेट में क्रिस गेल, एलेक्स हेल्स, शोएब मलिक, कीरोन पोलार्ड ने 13 हजार रनों का आंकड़ा पार किया है।
pc- espncricinfo.com