Video: दुनिया को टैरिफ में उलझा कर खुद सड़क पर कुल्फी बेच रहे 'डॉनल्ड ट्रंप', वायरल वीडियो देख आप भी नहीं रोक पाएंगे हंसी
Varsha Saini April 08, 2025 05:45 PM

पाकिस्तान में डॉनल्ड ट्रंप जैसे दिखने वाले शख्स की वीडियो बेहद वायरल हो रही है। वह शख्स अमेरिकी राष्ट्रपति से काफी मिलता जुलता है और सड़क पर कुल्फी बेच रहा है।  उसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं और पूछ रहे हैं- ‘आखिर ऐसे लोग लाते कहां से हो!’

ट्विटर अकाउंट @GaurangBhardwa1 ने हाल ही में उस शख्स का वीडियो शेयर किया जिसमें डॉनल्ड ट्रंप से मिलता-जुलता एक व्यक्ति सड़क पर कुल्फी बेचता हुआ नजर आ रहा है। वह कुल्फी बेचने के साथ साथ गाना भी गा रहा है। इस पाकिस्तानी शख्स के वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। 


जानें क्या है नाम 

इस शख्स का नाम सलीम बग्गा है जो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में रहता है। दरअसल उसका ये लुक एक बीमारी के कारण है। शख्स को एल्बीनिज़्म बीमारी है जो एक डिसऑर्डर होता है। इस कंडीशन में शरीर मेलनिन का उत्पादन कम या नहीं करता है, जिसकी वजह से इंसान की चमड़ी सफेद हो जाती है, बाल भी सफेद हो जाते हैं।  वीडियो पोस्ट करते हुए यूजर ने लिखा- “शेयर मार्केट में सारे पैसे डुबाने के बाद डॉनल्ड ट्रंप!”

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.