IPL 2025: भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल में रचा इतिहास, कर दिया ये बड़ा कारनामा
Rajasthankhabre Hindi April 08, 2025 05:42 PM

इंटरनेट डेस्क। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और मुंबई के बीच हुए मुकाबले में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने एक इतिहास रच दिया है। भुवनेश्वर कुमार आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में भुवनेश्वर कुमार ने वेस्टइंडीज के महान ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ा है।

सोमवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए आईपीएल के 18वें सीजन के 20वें लीग मैच में एक विकेट मिला। भुवनेश्वर कुमार ने खतरनाक दिख रहे तिलक वर्मा को चलता किया और इसी के साथ वे आईपीएल के इतिहास के सबसे सफल पेसर बन गए। भुवनेश्वर कुमार ने 179वें मैच में 184वां विकेट आईपीएल में लिया। इससे पहले ड्वेन ब्रावो ने 161 मैचों में 183 विकेट अपने नाम किए थे।

भुवनेश्वर कुमार ने मुंबई के खिलाफ 4 ओवर में 48 रन खर्च किए, लेकिन 18वें ओवर में तिलक वर्मा को आउट किया। इस में लिस्ट में दूसरे नंबर पर ड्वेन ब्रावो हैं और तीसरे पायदान पर लसिथ मलिंगा हैं, जिन्होंने 122 मैचों में 170 विकेट निकाले थे। वहीं, जसप्रीत बुमराह का नाम लिस्ट में चौथे नंबर पर है। वे 134 मैचों में 165 विकेट अब तक निकाल चुके हैं।

pc- espncricinfo.com

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.