झारखंड कैबिनेट की बैठक आज, युवाओं को हेमंत सोरेन सरकार दे सकती है बड़ा तोहफा
Samachar Nama Hindi April 08, 2025 06:42 PM

झारखंड कैबिनेट की बैठक मंगलवार को दोपहर एक बजे प्रोजेक्ट भवन (रांची) में होगी। इसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे जा सकते हैं। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से ग्रासरूट इनोवेशन इंटर्नशिप योजना का प्रस्ताव भी कैबिनेट बैठक में रखा जा सकता है। इसके तहत झारखंड के कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को गांवों में जाकर इंटर्नशिप करनी होगी।

इंटर्नशिप का आयोजन जमीनी स्तर पर नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जाएगा।
झारखंड के पारंपरिक नवाचारों की पहचान करने और कृषि से संबंधित क्षेत्रों, कला, खाद्य प्रथाओं, धातु विज्ञान और उपकरणों से संबंधित जमीनी स्तर के नवाचारों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से छात्रों को इंटर्नशिप प्रदान की जाएगी। राज्य की सभी 4350 पंचायतों में जमीनी स्तर पर नवाचारों का पता लगाने के लिए छात्रों को सेमेस्टर अवकाश के दौरान इंटर्नशिप दी जाएगी।

प्रत्येक पंचायत से 4 छात्रों को मिलेगा इंटर्नशिप का अवसर
प्रत्येक पंचायत में चार विद्यार्थियों को इंटर्नशिप का अवसर मिलेगा। इसके लिए उन्हें अकादमिक क्रेडिट भी दिया जाएगा। यह इंटर्नशिप आठ सप्ताह की होगी। इसमें राज्य के सभी निजी व सरकारी विश्वविद्यालयों तथा उनसे सम्बद्ध व संबद्ध कॉलेजों के विद्यार्थियों को इंटर्नशिप करने का अवसर मिलेगा। इस अवधि के दौरान चयनित छात्रों को 10,000 रुपये का वजीफा भी मिलेगा।

6 सप्ताह का क्षेत्रीय दौरा अनिवार्य है।
इस आठ सप्ताह के कार्यक्रम में, छात्रों को कम से कम छह सप्ताह तक क्षेत्रीय यात्राएं करनी होंगी। कई अन्य प्रस्ताव भी कैबिनेट के समक्ष आएंगे। इसके लिए विभाग देर शाम तक प्रस्ताव तैयार करने में जुटा रहा। सीएम हेमंत सोरेन की स्पेन और स्वीडन यात्रा (19 से 27 अप्रैल) को लेकर भी उद्योग विभाग की ओर से प्रस्ताव आ सकता है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ झारखंड में पूंजी निवेश को लेकर खनन एवं सौर ऊर्जा निवेशकों से मुलाकात करेंगे।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.