Rajasthan: कांग्रेस अधिवेशन में जूली ने भाजपा और आरएसएस को लिया निशाने पर, कहा- दलितों को नीचा दिखाने की हो रही कोशिश
Rajasthankhabre Hindi April 10, 2025 06:42 PM

इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस का अहमदाबाद में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन समाप्त हो गया है। इस अधिवेशन में राजस्थान के ने भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर निशाना साधा है। उन्होंने हाल ही में अलवर के एक श्रीराम मंदिर में दर्शन करने के बाद घटित एक घटनाक्रम को लेकर नाराजगी जाहिर की। जूली ने कहा, मैं जब अलवर के श्रीराम मंदिर में दर्शन के लिए गया तो भाजपा नेता ज्ञानदेव अहूजा ने मेरे जाने के बाद मंदिर में गंगाजल छिड़कवाया, यह सिर्फ मेरे नहीं, पूरे दलित समाज के आत्मसम्मान का अपमान है। क्या हमारी औकात वही है, जो भाजपा और आरएसएस के लोग तय करते हैं? या फिर वो है जो बाबा साहब अंबेडकर के बनाए गए संविधान ने हमें दी है?

मीडिया रिपोटर्स की माने तो भाजपा और संघ पर निशाना साधते हुए जूली ने आगे कहा, राम हमारे भी हैं, संविधान भी हमारा है और ये देश भी। जो लोग धर्म के नाम पर दलितों को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें ये समझना होगा कि भारत अब बदल रहा है। वैसे कांग्रेस सूत्रों की माने तो पार्टी जल्द ही दलितों के अपमान से जुड़े ऐसे मामलों पर राष्ट्रीय स्तर पर अभियान शुरू कर सकती है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी मंदिर का ‘शुद्धिकरण किए जाने की घटना को लेकर भाजपा पर निशाना साधा।उन्होंने कहा, टीकाराम जूली राजस्थान के कांग्रेस विधायक दल के नेता हैं वह मंदिर गए तो भाजपा के नेताओं ने उस मंदिर को गंगाजल से धुलवा दिया। भाजपा के लोग एक दलित व्यक्ति को मंदिर में जाने नहीं देते और अगर वह जाता है तो मंदिर को धुलवाया जाता है, यह हमारा धर्म नहीं है, क्योंकि हमारा धर्म किसी के साथ भेदभाव नहीं सिखाता है।

pc- zee news

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.