इंटरनेट डेस्क। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2025 का 23वां मुकाबला आज बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। आरसीबी और डीसी के मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे।
चिन्नास्वामी के मैदान पर यह इस सीजन का दूसरा मुकाबला है। आरसीबी ने अपने घर पहला मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेला था, जहां उन्हें 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। आज आरसीबी अपने फैंस के आगे वह घर पर सीजन की पहली जीत दर्ज करना चाहेगी।
वैसे बता दें कि चिन्नास्वामी स्टेडियम हाईस्कोरिंग मुकाबलों के लिए मशहूर है। यहां की पिच अक्सर अच्छा उछाल प्रदान करती है और गेंद बैट पर अच्छे से आती है जिसकी वजह से बल्लेबाजों को आसानी होती है।
PC- Mint