इंटरनेट डेस्क। राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच बुधवार को मैच खेला गया। इस मैच में आरआर को हार का सामना तो करना ही पड़ा साथ ही टीम के कप्तान संजू सैमसन पर 24 लाख रुपये का जुर्माना भी लगा। ऐसा इसलिए क्योंकि रॉयल्स के कप्तान को बुधवार को आईपीएल 2025 के 23वें मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ धीमी ओवर गति का दोषी पाया गया।
राजस्थान रॉयल्स का मौजूदा सीजन में यह दूसरा अपराध रहा। इससे पहले रियान पराग के नेतृत्व में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ भी रॉयल्स को धीमी ओवर गति का दोषी पाया गया था। इसका नतीजा यह रहा कि सैमसन पर भारी-भरकम जुर्माना लगा और प्लेइंग 11 में शामिल प्रत्येक सदस्य पर 6 लाख रुपये या मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना, जो भी कम रकम का हो, वो लगा।
बता दें कि संजू सैमसन मौजूदा सीजन में बतौर कप्तान अपना दूसरा मैच खेल रहे थे। उन्होंने रॉयल्स के शुरुआती तीन मैचों में बतौर बल्लेबाज शिरकत की थी। तब रियान पराग ने टीम की कमान संभाली थी। हालांकि, पराग की कप्तानी में भी राजस्थान से धीमी ओवर गति का अपराध हुआ था।
pc- espncricinfo.com