IPL 2025: सीएसके ने आईपीएल इतिहास में चौथी बार किया ये काम, लगातार चार-चार मैच गवाने का बना लिया....
Shiv April 10, 2025 09:15 PM

इंटरनेट डेस्क। पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल का 18वां सीजन कुछ खास नहीं रहा है। टीम को पंजाब किंग्स के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा।  जो इस सीजन उसकी लगातार चौथी हार है। सीएसके ने अब तक पांच मैच खेले हैं और उसे एक मैच में ही जीत मिली है। 
कब-कब गंवाए लगातार चार मैच

आईपीएल इतिहास में यह चौथी बार है जब सीएसके ने किसी आईपीएल सीजन में लगातार चार मैच गंवाए हैं। उसने 2010, 2022, 2022-23 और अब 2025 सीजन में लगातार चार मैच गंवाए। 2010 में टीम को पंजाब, आरसीबी, मुंबई और राजस्थान से हार मिली थी। वहीं, 2022 में केकेआर, लखनऊ, पंजाब और हैदराबाद ने सीएसके को हराया था। 2022- 23 में मुंबई, गुजरात, राजस्थान और गुजरात ने टीम को मात दी थी। अब सीएसके को इस सीजन आरसीबी, गुजरात, दिल्ली और पंजाब से हार का सामना करना पड़ा। 
पंजाब पड़ा है भारी

सीएसके को 2022 से आईपीएल में सबसे ज्यादा हार अगर किसी टीम से मिली है तो वो पंजाब किंग्स ही है। पंजाब ने 2022 से अब तक सीएसके को पांच बार हराया है। पंजाब ने इस मामले में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस को पीछे छोड़ा जिन्होंने सीएसके को चार-चार बार हराया है।

pc- espncricinfo.com

 

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.