प्रमोद तिवारी का भाजपा पर पलटवार, बोले- बीजेपी को हर जगह राहुल गांधी नजर आते हैं
Navjivan Hindi April 11, 2025 05:42 AM

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने बीजेपी पर गुरुवार को जोरदार निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी को एक बीमारी लगी हुई है, इन्हें सोते-जागते समय सिर्फ राहुल गांधी ही नजर आते हैं। इनकी बीमारी का इलाज तो हकीम के पास भी नहीं है। 

बीजेपी पर पलटवार करते हुए कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि भाजपा को अपने दिमाग का इलाज कराना चाहिए। पार्टी के अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जो लोग प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं, वो रिटायर हो जाएं। मैं तो मंच पर मौजूद था, इसी कारण मैं बेहतर बता सकता हूं। बीजेपी इस मामले में बयान क्यों दे रही है। यह तो हमारी पार्टी का आंतरिक मामला है। लेकिन, बीजेपी को फिर भी बोलना है। मैं कहना चाहता हूं कि बीजेपी को राहुल गांधी नाम की बीमारी है, जिसका इलाज हकीम के पास भी नहीं है।

तहव्वुर राणा की भारत वापसी पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि मास्टरमाइंड को लाने में मोदी सरकार को 11 साल लग गए। इतनी देरी क्यों हुई। हमने तो अपनी सरकार में कसाब को फांसी की सजा दिलवाई। वह जहन्नुम गया। कांग्रेस सांसद ने कहा कि मोदी सरकार ने दावा किया था कि सत्ता में आने के बाद दाउद इब्राहिम को लेकर आएंगे। उस दावे का क्या हुआ। सच तो यह है कि आतंकियों के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी की घुटने टेकने वाली राजनीति रही है और कांग्रेस बलिदान देती रही है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.