रांची, 14 अप्रैल . झारखंड के कई जिलों में 15 और 16 अप्रैल को बारिश होने की सम्भावना है.
मौसम विभाग के अनुसार 15 अप्रैल को झारखंड के दक्षिणी और इससे लगे हिस्सों में गर्जन, ओलावृष्टि, वज्रपात होने की भी आशंका है. इन जिलों में 40-50 किमी की रफ्तार से तेज हवा चलने की आशंका है. इसे लेकर विभाग की ओर से ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया गया है.
इसके अलावा राज्य के उत्तर-पश्चिमी जिलों में गर्जन, वज्रपात और 40-50 किमी कि गति से तेज हवा चलने की आशंका है. इन जिलों में पलामू, गढ़वा, लातेहार, चतरा, लोहरदगा और कोडरमा जिला शामिल है. इन जिलों के लिए भी येलो अलर्ट है.
इसके अलावा 16 अप्रैल को राज्य के अन्य इलाकों में भी गर्जन और 30-50 किमी की रफ्तार से तेज हवा चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
वहीं सोमवार को रांची और आसपास के क्षेत्रों में मौसम साफ रहा. दोपहर में गर्मी का एहसास हुआ. रांची में सोमवार को तापमान 35 डिग्री, जमशेदपुर में 37.1, डालटेनगंज में 37.4, बोकारो में 39.1 और चाईबासा में अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
—————
/ Vinod Pathak