Rajasthan: भजनलाल सरकार हर महीने इन लोगों को रही है 2,500 रुपए, जान लें आप
samacharjagat-hindi April 15, 2025 01:42 PM

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सवा साल के कार्यकाल में कुल सवा सात लाख नए लाभार्थियों को जोड़ा है। प्रदेश में आज 91 लाख से ज्यादा लोग पेंशन पा रहे हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ये बात सोमवार को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती समारोह को सम्बोधित करते हुए कही है। उन्होंने इस दौरान कहा कि राज्य सरकार बाबा साहब के विचारों और आदर्शों से प्रेरणा लेकर समाज को सशक्त बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है।

हमने पेंशन राशि 1,000 से बढ़ाकर अब 1,250 रुपए प्रतिमाह की है। बेसहारा और जरूरतमंद बच्चों की देखभाल के लिए पालनहार योजना के तहत हर महीने 2 हजार 500 रुपए तक की आर्थिक सहायता दी जा रही है। वहीं सरकार विमुक्त, घुमंतू और अद्र्धघुमंतू समुदाय के कल्याण के लिए दादूदयाल घुमंतू सशक्तीकरण योजना के माध्यम से 60 करोड़ रुपए खर्च कर रही है।

सीएम भजनलाल ने मस्कुलर डिस्ट्रोफी पीडि़तों को इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर भी प्रदान की
सीएम भजनलाल ने कहा कि दुर्लभ बीमारियों से पीडि़त बच्चों के लिए मुख्यमंत्री आयुष्मान बाल संबल योजना के अंतर्गत डीबीटी के माध्यम से राशि हस्तांतरित की। मुख्यमंत्री भजनलाल ने इस मौके पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी, आर्थिक कमजोर वर्ग और दिव्यांग जनों को संबल देने के लिए अनुजा निगम और अल्पसंख्यक विकास निगम द्वारा दिए गए बकाया ऋणों के मामलों को निपटाने हेतु वन टाइम सेटलमेंट स्कीम के दिशा-निर्देश जारी किए और स्वच्छकारों को सेफ्टी किट वितरित किए। साथ ही, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उद्यमियों को औद्योगिक भूखंड के पट्टों का वितरण भी किया। मुख्यमंत्री ने मस्कुलर डिस्ट्रोफी पीडि़तों को इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर भी प्रदान की।

PC:dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.