Jokes: 70 साल की उम्र का होने के बाद एक बुजुर्ग हर साल अपनी ही पत्नी से शादी करता।, एक साल बीत जाता फिर दोबारा वह अपनी पत्नी से शादी करता, पढ़ें आगे...
Varsha Saini April 15, 2025 03:05 PM

Joke 1:

पत्नी- जानू सुनिए ना…. मेरी स्किन काफी ऑयली हो गई है,

बताओ ना मै अब क्या लगाऊं…?

पति- ये लो विम बार…. मुंह की चिकनाई को भी हटा देगा…!

मार बेलन सर फोड़ दिया…. पति अभी अस्पताल में है…!!

Joke-2

एक दिन रघु अपनी बीवी के साथ बैठकर बातें कर रहा था…

बीवी (रघु से)- एक बात बताओ, तुमने शादी क्यों की….?

रघु- ऐसे ही मस्ती के लिए….

अच्छा तुम बताओ कि तुमने शादी क्यों की…?

बीवी (गुस्से में)- तुम्हारी मस्ती उतारने के लिए…!!

ss

Joke 3:

दो समधी आपस मे बैठ के दारु पी रहे थे…

पहला- तेरा पैग बना दूं..?

दूसरा- बना दे, आज तो पैग मारके ही सोऊँगा..!

पहला- पानी कितना डालूं..?

दूसरा- बिल्कुल भी नहीं…

हम बेटी के यहाँ का पानी नहीं पीते..!

Joke 4:

पप्पू काफी देर से अपने मैरिज सर्टिफिकेट को

घूर कर देख रहा था.!

उसकी पत्नी सोनी बोली- इतनी देर से इसे क्यों घूर रहे हो..?

पप्पू – इसकी एक्सपायरी डेट ढूंढ रहा हूँ

s

Joke 5:

बहु के फर्स्ट अफेयर की बात सुनने के बाद

ससुर ने बहु को खूब पीटा…!

दूसरे अफेयर की बात पता चली तो

पति ने खूब पीटा…!

पर हर बार सास चुप रही क्योंकि “सास भी कभी बहु थी। 

Joke 6:

70 साल की उम्र का होने के बाद एक बुजुर्ग हर साल अपनी ही पत्नी से शादी करता। 
एक साल बीत जाता फिर दोबारा वह अपनी पत्नी से शादी करता। 
देखते ही देखते ये बात पूरे गाँव में फ़ैल गई। 
एक शख्स ने पूछा- आप हर साल अपनी ही पत्नी से क्यों शादी करते हैं?
बूढ़ा- बस एक ही शब्द सुनने के लिए। 
शख्स-कौनसा शब्द?
बूढा- जब पंडित कहता है, लड़के को बुलाइये,
कसम से मजा आ जाता है। 

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.