इस बड़े बैंक ने दिया अपने ग्राहकों को तोफा, लोन पर ब्याज दरों में की कटौती, जानें नई ब्याज दरें
et April 15, 2025 06:42 PM

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने हाल ही में रेपो रेट को 6.25% से घटाकर 6.00% किया है, जिसके बाद बैंकों में भी हलचल शुरू हो गई है.इसी के तहत देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट की कटौती का फायदा कस्टमर्स को देते हुए अपनी RLLR (रेपो लिंक्ड लोन या लेंडिंग रेट) की दरों में 0.25% की कटौती की है. इस बदलाव के बाद अब बैंक की RLLR घटकर 8.25% पर आ गई है.इस फैसले का सीधा फायदा SBI के मौजूदा और नए दोनों तरह के लोन लेने वालों को मिलेगा.चाहे होम लोन हो, पर्सनल लोन या फिर ऑटो लोन, अब इन पर ब्याज थोड़ा कम हो जाएगा, यानी EMI में राहत मिल सकती है। SBI ने क्या-क्या बदलाव किया?SBI ने एक्सटर्नल बेंचमार्क बेस्ड लेंडिंग रेट (EBLR) को 0.25% घटाकर 8.65% कर दिया है.यह बदलाव 15 अप्रैल 2025 से लागू हो गया है.यानी अगर आप होम लोन या किसी अन्य प्रकार का लोन लेने की योजना बना रहे हैं, तो अब आपकी EMI पहले से कम हो जाएगी.यह कटौती ऐसे समय में की गई है जब RBI ने लगातार दूसरी बार रेपो रेट में 0.25% की कटौती की है.जाहिर है, SBI ने RBI के इस फैसले को ग्राहकों तक राहत के रूप में पहुंचाया है। FD की ब्याज में भी SBI ने किया बदलावजहां एक ओर SBI ने लोन सस्ता करते हुए कस्टमर्स को तोहफा दिया है. वहीं, दूसरी ओर फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में 0.10%-0.25% की कटौती भी की है.नई दरें आज यानी 15 अप्रैल से प्रभावी हो गई हैं.अब 1 से 2 साल की FD पर ब्याज 6.70% मिलेगा, जो पहले 6.80% था.वहीं, 2 से 3 साल से कम की FD पर ब्याज 7% से घटाकर 6.90% कर दिया गया है। SBI के अलावा 4 अन्य सरकारी बैंकों ने भी घटाई लोन की ब्याज दरेंRBI की ओर से रेपो रेट में की गई कटौती का असर लोन में पड़ने लगा है.SBI के साथ ही पंजाब नेशनल बैंक (PNB), बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India), इंडियन बैंक (Indian Bank) और यूको बैंक (UCO Bank) ने लोन की ब्याज दरों में 0.25% तक की कटौती का ऐलान किया है.