अनूपपुर, 15 अप्रैल . प्रदेशध्यक्ष मितेन्द्र दर्शन सिंह यादव के नेतृत्व मंगलवार को अनूपपुर जिले में व्याप्त भ्रष्टाचार, नशा, जुआ, अवैध खनन एवं मुख्यमंत्री का युवाओं एवं किसानों से वादा खिलाफी के विरोध में कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव किया गया. इस दौरान युवा कांग्रेस नेताओं ने पुलिस द्वारा बनाये गये सुरक्षा घेरे को तोड़ने पर पुलिस ने युवा कांग्रेस पर पानी की बौछार के साथ हल्का बल प्रयोग कर कलेक्टर कार्यालय परिसर में रोके जाने के प्रयास किया लेकिन कांग्रेस नेताओं के उग्र आंदोलन पर गिरफ्तार कर अस्थाई जेल सर्किट हाउस ले जाया गया. जहां अपर कलेक्टर दिलीप पाण्डेय को ज्ञापन निराकरण की मांग की.
युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र दर्शन सिंह यादव, कांग्रेस प्रदेश महासचिव विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष, सहित जिला कांग्रेस प्रभारी सुखेन्द्र सिंह बन्ना के नेतृत्व में युवा कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्टर कार्यालय अनूपपुर का घेराव करते हुए अनूपपुर जिले की तीन नवगठित नगर परिषद बनगवां, डोला, डूमरकछार में हुये फर्जी संविलियन भर्ती घोटाला, बढते अवैध उत्खनन्, रेत ठेकेदारों की मनमानी एवं पेशा एक्ट को पालन न करना, अवैध शराब बिक्री एवं गांव-गांव पैकारी, जिले भर में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था, जिला मुख्यालय में निर्माणाधीन ओव्हर ब्रिज की धीमी गति,एस.ई.सी.एल. में ठेका कम्पनियों एवं जे.एम.एस. जैसे निजी कोयला खदानों की मनमानी भूमि स्वामियों को उचित मुआवजा न देना, भूमि अधिग्रहित किये बिना कोयला खनन् करना, स्थानीय युवाओं को रोजगार न देना, नल-जल योजना में हो रहे भ्रष्ठाचार पर रोक एवं जांच, कई गांवों का विद्युतविहीन होने सहित समस्त मुद्दो को लेकर ज्ञापन सौंपा.
इसके पूर्व सामतपुर तालाब के पास सभा का आयोजन किया गया. जहां नेतागणों ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अपने-अपने विचार रख,भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कलेक्टर कार्यालय रवाना हो गए. जहां पुलिस द्वारा बनाये गये बैरिकेडिंग को युवा नेताओं ने हल्ला बोल दिया और बैरिकेड के ऊपर चढ़ कर कलेक्टर कार्यालय परिसर में अन्दर जाने की कोशिश की जिसे पुलिस बल ने रोकने के प्रयास पर वाटर केनन का प्रयोग कर बैरिकेड से नीचे उतराने की कोशिश की गई जब नहीं माने तो हल्का बल प्रयोग करते सभी नेताओं को गिरफ्तार कर अस्थाई जेल सर्किट हाउस ले जाया गया.
/ राजेश शुक्ला