हरियाणा : झज्जर पुलिस को सफलता, खेतों से मोटर चोरी करने वाले सात आरोपियों को पकड़ा
Indias News Hindi April 16, 2025 08:42 AM

झज्जर, 15 अप्रैल . हरियाणा के झज्जर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां पर किसानों के खेतों से मोटर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश क‍िया गया है. पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है और अब इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.

झज्जर पुलिस ने किसानों के खेतों से मोटर की चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. चोरी को अंजाम देने वाले गिरोह से 7 आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी यूपी के मऊ जिले से रहने वाले हैं, जो फिलहाल में दिल्ली में रह रहे थे. उनकी गिरफ्तारी के साथ ही 45 वारदातों का खुलासा भी हो गया है, जिसे इस गिरोह ने झज्जर के 9 गांवों में अंजाम दिया था.

आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के मऊ के रहने वाले प्रमोद और उसके परिवार के रूप में हुई है. गिरोह का सरगना अपने परिवार के लोगों के साथ मिलकर मोटर चोरी को अंजाम देता था.

बहादुरगढ़ डीसीपी मयंक मिश्रा ने बताया, “4 अप्रैल की सुबह हमें सूचना मिली थी कि बादली थाना क्षेत्र गांव से कई मोटर की चोरी हुई थी. एक ही दिन में 12 से 14 मोटर चोरी होना काफी बड़ी वारदात हुई थी. इस पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए एसएचओ बादली इंस्पेक्टर राकेश स्वयं पुलिस टीम को लीड कर रहे थे. मामले में कार्रवाई करते हुए आरोप‍ियों को गिरफ्तार कर ल‍िया. इस घटना में अब तक हमने सात लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें से 45 मोटर चोरी की वारदात सामने आई हैं.”

पुलिस ने बताया, “आरोपियों के पास से टाटा एस गाड़ी, एक मोटरसाइकिल, 47,000 रुपए कैश और चोरी के पैसों से घर के लिए खरीदा गया लग्जरी सामान भी बरामद किया गया है. पूछताछ में पता चला कि आरोपी दिन में रेकी करते थे और रात में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. आरोपियों ने करीब एक महीने पहले एक ही रात में 12 से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था.”

एससीएच/

The post first appeared on .

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.