लखनऊ, 15 अप्रैल . योगी सरकार में मंत्री जयवीर सिंह ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर मंगलवार को जोरदार निशाना साधा. जयवीर सिंह ने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव मुस्लिमों को खुश करने के लिए अपने वरिष्ठ नेताओं से विवादित बयानबाजी करा रहे हैं, जिससे मुस्लिम वोट बैंक कांग्रेस के पास न जाए.
दरअसल, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामजीलाल सुमन और इंद्रजीत सरोज के विवादित बयानों पर यूपी की सियासत तेज हो गई है. योगी सरकार में मंत्री जयवीर सिंह ने सपा नेताओं के बयानों पर मंगलवार को न्यूज एजेंसी से बातचीत की.
19 अप्रैल को अखिलेश यादव आगरा आएंगे, लड़ाई का मैदान तैयार होगा, दो-दो हाथ होंगे. सपा के वरिष्ठ नेता रामजीलाल सुमन के इस बयान पर यूपी सरकार में मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि पहले तो इन्हें यह पता होना चाहिए कि आगरा पाकिस्तान या फिर चीन में नहीं है. आगरा भारत में है. अखिलेश यादव देश में कहीं भी जा सकते हैं. वह स्वतंत्र हैं, भारत में कहीं भी जा सकते हैं. लेकिन, वह अपने नेताओं से इस तरह से बयानबाजी इसीलिए करा रहे हैं, ताकि मुस्लिम वोट उनके पास रहे. क्योंकि, अखिलेश यादव को पता है कि यूपी में कांग्रेस के साथ तो गठबंधन होना ही नहीं है. मुस्लिमों की पहली पसंद कांग्रेस है, ऐसे में मुस्लिम वोट समाजवादी पार्टी से खिसक जाएगा, इसी डर की वजह से अखिलेश यादव हिन्दू-मुस्लिम पर अपने नेताओं से टिप्पणी करवा रहे हैं. जिससे मुस्लिम वोट समाजवादी पार्टी के पास बना रहे.
अगर मंदिरों में ताकत होती तो गजनवी और मोहम्मद गौरी यहां आकर देश को लूटकर नहीं ले जाते. सपा नेता इंद्रजीत सरोज के इस बयान पर योगी सरकार में मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि यह मुस्लिम तुष्टिकरण की पराकाष्ठा है. जिस तरह से सपा नेता बयान दे रहे हैं, देश और प्रदेश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी.
वक्फ कानून पर बंगाल में हिंसा को लेकर मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि पहले यह लोग आग लगाते हैं फिर आग बुझाने का प्रयास करते हैं. मैं पूछना चाहता हूं कि वक्फ को लेकर दंगे और विरोध उन्हीं राज्यों में ही क्यों हो रहे हैं, जहां इंडी गठबंधन की सरकार है.
–
डीकेएम/
The post first appeared on .