मिढ़ावली के जंगलों में मिला जला हुआ शव
Udaipur Kiran Hindi April 16, 2025 11:42 AM

हाथरस, 15 अप्रैल . क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे के पास स्थित मिढ़ावली गांव के जंगलों में एक जला हुआ शव मिला है. शव की हालत इतनी खराब है कि यह पता लगाना भी मुश्किल है कि यह पुरुष का है या महिला का.

सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस फोर्स के साथ सीओ सादाबाद और जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. जांच में पता चला कि शव को उपलों के साथ जलाया गया है और यह करीब 95 प्रतिशत जल चुका है.

सीओ सादाबाद हिमांशु माथुर ने बताया कि पहले पोस्टमार्टम से यह पता लगाया जाएगा कि शव पुरुष का है या महिला का. इसके बाद आसपास के जिलों से संपर्क कर यह पता लगाया जाएगा कि कहीं कोई व्यक्ति लापता तो नहीं है. पुलिस के अनुसार शव बुरी तरह जला होने के कारण पोस्टमार्टम में भी दिक्कतें आ सकती हैं. मामले की जांच के लिए शव का बिसरा प्रिजर्व करके प्रयोगशाला भेजा जाएगा. पुलिस का कहना है कि केस को जल्द से जल्द सुलझाने की कोशिश की जा रही है.

—————

/ मदन मोहन राना

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.