Zara और Virgin Megastore चलाने वाली Azadea Group ने टाला IPO प्लान, अब बिजनेस विस्तार पर फोकस
et April 16, 2025 12:42 PM
मिडिल ईस्ट में ज़ारा (Zara) और वर्जिन मेगास्टोर (Virgin Megastore) जैसे प्रमुख ब्रांड्स की संचालनकर्ता अज़ादिया ग्रुप (Azadea Group) ने अपनी प्रस्तावित इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) की योजना को फिलहाल स्थगित कर दिया है. इस फैसले की जानकारी रखने वाले सूत्रों के अनुसार, कंपनी अब अपने बिजनेस ऑपरेशन्स को मजबूत करने और विस्तार की रणनीतियों पर फोकस करना चाहती है. बिजनेस विस्तार है प्राथमिकता, बाज़ार अस्थिरता से नहीं जुड़ा निर्णयसूत्रों का कहना है कि यह निर्णय अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों से उत्पन्न वैश्विक बाज़ार अस्थिरता के कारण नहीं लिया गया है. बल्कि कंपनी अपनी प्राथमिकताओं में बदलाव करते हुए पहले मिडिल ईस्ट के नए बाजारों में प्रवेश और मौजूदा बाजारों में विस्तार को महत्व दे रही है. आईपीओ की तैयारियां पहले शुरू हो चुकी थींअज़ादिया ग्रुप ने इस साल जनवरी में आईपीओ की संभावनाओं को देखते हुए विभिन्न बैंकों से प्रेजेंटेशन आमंत्रित किए थे. लेकिन अब यह प्रक्रिया अनिश्चितकाल के लिए टाल दी गई है.गौरतलब है कि मिडिल ईस्ट के शेयर बाजार इस समय तेल की कीमतों में गिरावट और वैश्विक अनिश्चितताओं के चलते चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रहे हैं. इसके बावजूद स्थानीय बैंकरों का मानना है कि उनकी आईपीओ पाइपलाइन फिलहाल सुरक्षित है. 2018 में दुबई होल्डिंग ने खरीदी थी हिस्सेदारीदुबई होल्डिंग, जो दुबई के शासक का निवेश व्हीकल है, ने वर्ष 2018 में Azadea Group में अल्पसंख्यक हिस्सेदारी खरीदी थी. उस समय कंपनी का मूल्यांकन 1 अरब डॉलर से अधिक किया गया था.अब दुबई होल्डिंग अपनी दो रियल एस्टेट पोर्टफोलियो को भी लिस्ट करने पर विचार कर रहा है ताकि दुबई की रियल एस्टेट बूम का लाभ उठाया जा सके. कौन है अज़ादिया ग्रुप?अज़ादिया ग्रुप की स्थापना 1978 में लेबनान के Daher परिवार द्वारा की गई थी. वर्तमान में यह कंपनी 12 से अधिक देशों में 700 से ज्यादा रिटेल स्टोर्स संचालित करती है. कंपनी फैशन, फूड, होम डेकोर, स्पोर्ट्स और टेक्नोलॉजी सेगमेंट्स में इंटरनेशनल ब्रांड्स को ऑपरेट करती है.(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स हिन्दी के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं)
© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.