Joke 1:
संता पार्क में एक लड़की के साथ बैठा था
पुलिसवाला – तुम यहां क्यों बैठे हो…?
संता – जी हम दोनों शादीशुदा हैं…
पुलिसवाला – अरे तो अपने घर जाकर बैठो…
संता – घर जाकर साथ नहीं बैठ सकते…
पुलिसवाला – क्यों…?
संता – क्योंकि इसका पति नहीं मानेगा!
Joke 2:
संता- अरे यार नाली से बड़ी दुर्गंध आती है,
फिनाइल क्यों नही छिड़कते…..?
बंता- आपको कैसे पता चला दुर्गंध आती है….?
संता- नाक से…!
बंता- तो आप अपनी नाक में फिनाइल क्यों नही छिड़कते…??
Joke 3:
एक शराबी ने बार में शराब पीकर चिल्लाना शुरू कर
दिया- इस बार में बैठे आधे लोग कमीने हैं।
एक पहलवान ने शराबी का गला
पकड़कर कहा – अपने शब्द वापस ले वरना…
शराबी – ठीक है, इस बार में बैठे आधे लोग कमीने नहीं हैं..!
Joke 4:
बीवी अपने शराबी पति को सुधारने के लिए रात को
काले कपड़े पहन कर खड़ी हो गई…
पति- कौन हो तुम?
पत्नी- चुड़ैल…!
पति- चल हाथ मिला…मैं तेरी बहन का पति हूँ !
Joke 5:
बीवी नई साड़ी लेके आयी.
बीवी – जानू कहीं मत जाना मैं अभी नई साड़ी पहन कर आती हूँ.
पति – ठीक है जल्दी आना. पत्नी – देखो मैं कैसी लग रही हूँ.
पति – वाह बहुत सुन्दर किस करने का मन कर रहा है.
पत्नी – हां, वो दुकानदार भी यही बोल रहा था.