इंटरनेट डेस्क। पंजाब किंग्स ने मंगलवार को खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 16 रन से शिकस्त दी। इस मैच में युजवेंद्र चहल (चार विकेट) और मार्काे जानसेन (तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के मैच में छोटे स्कोर का बचाव किया और जीत हासिल की।
इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर सुनील नरेन अपने नाम एक रिकॉर्ड भी दर्ज करवाने में सफलता प्राप्त की। सुनील नरेन ने इस में दो विकेट हासिल किए। इसके साथ ही वह आईपीएल में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
इस मामले में उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव का रिकॉर्ड ध्वस्त किया। केकेआर के सुनील नरेन के अब आईपीएल में पंजाब किंग्स के खिलाफ 36 विकेट हो गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड उमेश यादव के नाम दर्ज था। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ ही 35 विकेट निकाले थे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो हैं, जिन्होंने 33 विकेट मुंबई इंडियंस के खिलाफ झटके थे।
pc- espncricinfo.com