प्राकृतिक कृषि का दायरा बढ़ेगा, 4854 क्लस्टर्स का गठन
Udaipur Kiran Hindi April 16, 2025 10:42 PM

गांधीनगर, 16 अप्रैल . गुजरात में प्राकृतिक कृषि का दायरा बढ़ाने के लिए प्रति तीन ग्राम, दो व्यक्तियों को प्राकृतिक कृषि का प्रशिक्षण देने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. दो व्यक्तियों में एक कम्युनिटी रिसर्च पर्सन होगा और एक महिला- प्राकृतिक कृषि सखी होगी. गुजरात में प्रति तीन ग्रामों के एक क्लस्टर के मुताबिक 4854 क्लस्टर्स का गठन किया गया है.

राज्यपाल आचार्य देवव्रत की अध्यक्षता में इस संबंध में 15 अप्रैल को राजभवन में आयोजित बैठक में राष्ट्रीय प्राकृतिक कृषि मिशन के अंतर्गत शुरू किए गए कामकाज की चर्चा की गई. बैठक में राज्यपाल के प्रधान सचिव पी.डी. पलसाणा, कृषि निदेशक प्रकाश रबारी और आत्मा के निदेशक संकेत जोशी उपस्थित रहे.

राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कहा कि किसानों को योग्य और प्रभावी तालिम मिले, इसके लिए उनको तालिम देने वाले प्रशिक्षकों को भी समय-समय पर सघन और सुयोग्य तालीम मिलती रहे, यह आवश्यक है. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक कृषि लोगों को जीवन देने वाला मानवता का कार्य है. प्राकृतिक कृषि का कार्य ही पूजा है. गुजरात के तमाम शहरों और तहसील मुख्यालयों में प्राकृतिक कृषि उत्पादों के बिक्री केंद्र शुरू करना और इन बिक्री केंद्रों पर प्रमाणित प्राकृतिक कृषि उत्पादों की ही बिक्री हो, इसका खयाल रखने पर भी बैठक में विचार-विमर्श किया गया.

—————

/ बिनोद पाण्डेय

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.