वाराणसी के पर्यटन विकास को मिलेगी नई उड़ान,7431.75 लाख रुपये की 14 परियोजनाओं को मिली मंजूरी
Udaipur Kiran Hindi April 17, 2025 12:42 AM

श्रद्धालुओं और देशी—विदेशी पर्यटकों को मिलेगी बेहतर सुविधाएं

वाराणसी,16 अप्रैल . काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ की नगरी में श्रद्धालुओं एवं देशी—विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए प्रदेश की योगी सरकार ने खास ध्यान दिया है. प्रदेश के पर्यटन विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावों को मंजूरी देकर 14 परियोजनाओं के लिए 74.31 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है. इसके लिए आवश्यक शासनादेश भी जारी करा दिया गया है.

पर्यटन कार्यालय वाराणसी के प्रस्ताव पर दशाश्वमेध घाट से काशी विश्वनाथ मंदिर घाट के मध्य घाटाों को जीर्णोद्धार एवं पर्यटन सुविधाओं के विकास के साथ जल निकासी आदि कार्य होगा. इसके लिए 616.06 लाख रुपये की धनराशि मंजूर की गई है.

प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह के अनुसार वाराणसी के अस्सी घाट से दशाश्वमेध घाट के मध्य पर्यटन सुविधाओं के विकास एवं सौन्दर्यीकरण के लिए 614.92 लाख रुपये स्वीकृत किए गये हैं. इसके अलावा दशाश्वमेध घाट का जीर्णोद्धार एवं अन्य कार्यों के लिए 827.59 लाख रुपये. इसके अतिरिक्त अस्सी घाट के जीर्णोद्धार एवं आरती स्थल, पूजा स्थल, वीआईपी मण्डप आदि के कार्य हेतु 620.56 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं.

पर्यटन मंत्री के अनुसार पर्यटन कार्यालय के प्रस्ताव पर गोलाघाट से नमो घाट के मध्य घाटों का जीर्णोद्धार पर्यटन सुविधाओं के विकास, जलनिकासी, पत्थर की कलाकृतियों, साइनेज आदि के लिए 617.56 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है. इसी प्रकार अस्सी घाट से रविदास के मध्य घाटों का जीर्णोद्धार एवं पर्यटन सुविधाओं के विकास आदि के लिए 824.43 लाख रुपये की धनराशि मंजूर की गई. वाराणसी के अजगरा विधायक त्रिभुवन राम के शिव मंदिर के पर्यटन विकास के लिए 106.60 लाख रुपये के पर्यटन कार्यालय के प्रस्ताव पर, पिण्डरा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के ग्राम करखियावं के सौन्दर्यीकरण के लिए 1825.65 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है.

जयवीर सिंह ने बताया कि कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के ग्रामसभा मुस्तफाबाद में दुर्गा मंदिर के पर्यटन विकास के लिए 72.06 लाख रुपये, पुरातत्व विभाग के प्रस्ताव पर गुरूधाम मंदिर वाराणसी में पाथवे, बेंच, सोलर प्रकाश आदि के लिए 95.66 लाख रुपये, कंदवा स्थित कर्दमेश्वर महादेव के पर्यटन विकास आदि कार्यों के लिए 486.70 लाख रुपये, पर्यटन कार्यालय के प्रस्ताव पर थाईवट टेंपुल (बुद्धा स्टैचू) पर लाइटिंग कार्य हेतु 128.08 लाख रुपये, रोहनिया विधायक डॉ सुनील पटेल के प्रस्ताव पर शूलटंकेश्वर महादेव मंदिर के परिसर का सौर्न्दीकरण के लिए 95.90 लाख रुपये तथा वाराणसी के विभिन्न घाटों पर पर्यटकों की सुविधा के लिए 07 जेटी, चेंजिंग रूम आदि के निर्माण के लिए 500 लाख रुपये की धनराशि मंजूर की गई है. जयवीर सिंह ने बताया कि इन परियोजनाओं के पूरा होने के प्रदेश में पर्यटन अवस्थापना सुविधाओं में बढ़ोत्तरी के साथ-साथ पर्यटकों की संख्या में तेजी से वृद्धि होगी. उन्होंने बताया कि इन सभी कार्यों को पूरा कराने की जिम्मेदारी यूपी प्रोजेक्टस कारपोरेशन लिमिटेड को दी गई है.

—————

/ श्रीधर त्रिपाठी

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.