बलिया, 17 अप्रैल . पूर्व प्रधानमंत्री रहे प्रखर समाजवादी जननायक स्व. चंद्रशेखर की जयंती पर गुरुवार को उनके गृह जिले बलिया से लेकर दिल्ली तक उनकी समाधि स्थल समेत विभिन्न आयोजन हुए. इस अवसर पर कहीं सर्वधर्म प्रार्थना सभा की गई, तो कहीं मरीजों में फल वितरित किए गए.
देश की राजधानी दिल्ली स्थित राजघाट पर पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की समाधि पर कई बड़े राजनेताओं और बड़ी हस्तियों ने श्रद्धांजलि दी. राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह व पूर्व मंत्री नारद राय समेत सैकड़ों लोगों ने दिल्ली पहुंचकर जन प्रिय नेता की समाधि पर पुष्प अर्पित किए. वहीं, बलिया स्थित पूर्व पीएम के आवास ‘झोपड़ी’ पर भी उनके तैल चित्र पर बड़ी संख्या में लोगों ने फूल चढ़ाए. यहां राष्ट्रनायक चंद्रशेखर मैराथन समिति के उपेंद्र सिंह, संतोष सिंह, संजय सिंह, धीरेन्द्र राय, मनोज शर्मा आदि उपस्थित रहे.
उधर, कलेक्ट्रेट परिसर स्थित चंद्रशेखर उद्यान में विधान परिषद सदस्य और पूर्व पीएम के पौत्र रविशंकर सिंह पप्पू ने सर्वधर्म सभा का आयोजन किया. जिसमें सभी धर्मों के धार्मिक गीत प्रस्तुत किए गए. यहां स्व. चंद्रशेखर की अदामकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर लोगों ने याद किया. एमएलसी रविशंकर सिंह ने यहां पारम्परिक रूप से प्रसाद का भी वितरण किया. इस अवसर पर भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे. वहीं, बांसडीह में उत्तर प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी के नेतृत्व में भी पूर्व पीएम की जयंती मनाई गई.
—————
/ नीतू तिवारी