Jokes: पति दूध पी कर बोला-'छी ये कैसा दूध है?' पत्नी केसर खत्म हो गया था जी, तो मैंने आपकी जेब से पान मसाला निकाल कर दूध में डाल दिया, पढ़ें आगे..
Varsha Saini April 18, 2025 02:45 PM

Joke 1:

पप्पू के हाथ पर लाल दाग पड़ गया…

पप्पू- डॉक्टर साहब मच्छर ने मेरे हाथ पे काट लिया….!

डॉक्टर- आपको पहले कभी डेंगू से तकलीफ हुई है क्या…?

पप्पू- हां एक बार हुई है…!

डॉक्टर- कब…?

पप्पू- बचपन में जब टीचर ने डेंगू की स्पेलिंग पूछी थी…!!

Joke 2:

पति- तुम बहुत सुंदर और बहुत पतली भी लग रही हो….

पत्नी- I Love You Darling

ऊपर लिखे मंत्र का दिन में तीन बार जाप

करने से परिवार मे सदा शांति रहती है और

बोले जाने वाले इस झूठ का पाप भी नहीं लगता….!

शांति शांति शांति….!!

f

Joke 3:

संता- जल्दी जूस बना दे, लड़ाई होने वाली है…!

संता एक गिलास पीने के बाद…

संता- जल्दी एक और बना दे, लड़ाई होने वाली है…!

जूस वाला- कब होगी लड़ाई…?

संता- जब तू पैसे मांगेगा…!!

Joke 4: 

पति दूध पी कर बोला- छी से दूध कैसा है?
पत्नी - केसर खत्म हो गया था जी। 
इसकी मैंने आपकी जेब से पान मसाला निकाला,
क्योकिं इसके दाने दाने में है केसर का दम

f

Joke 5:

लड़का गर्लफ्रेंड के घर के बाहर खड़ा था

तभी आंटी बाहर आयी

आंटी – क्यों खड़े हो ?

लड़का – ऐसे ही

आंटी – बेटा यही उम्र है

थोड़ा पढो लिखो कैरियर सेट कर लो

लड़का – आपकी लड़की तो मेरे से सेट हो नहीं रही

कैरियर क्या खाक सेट करूँगा

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.