आईपीएल 2025 : गुजरात टाइटंस ने दासुन शनाका को ग्लेन फिलिप्स की जगह टीम में किया शामिल
Udaipur Kiran Hindi April 18, 2025 04:42 PM

नई दिल्ली, 18 अप्रैल . इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के सीजन में गुजरात टाइटंस (जीटी) ने बड़ा बदलाव करते हुए श्रीलंका के दासुन शनाका को टीम में शामिल किया है. शनाका को ग्लेन फिलिप्स की जगह टीम में लिया गया है, जो ग्रोइन इंजरी के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और स्वदेश लौट चुके हैं.

ग्लेन फिलिप्स को इस सीजन गुजरात टाइटंस ने 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था. हालांकि, उन्हें एक भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला और इसी बीच वो ग्रोइन इंजरी का शिकार हो गए. इसके बाद फ्रेंचाइजी ने उन्हें पूरे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया.

दासुन शनाका इससे पहले 2023 के सीजन में भी गुजरात टाइटंस की ओर से खेल चुके हैं. उस वक्त उन्हें कुछ ही मुकाबलों में मौका मिला था. अब एक बार फिर फ्रेंचाइजी ने उन पर भरोसा जताया है. शनाका को उनके बेस प्राइस 75 लाख रुपये में टीम में शामिल किया गया है.

दासुन शनाका श्रीलंका के अनुभवी ऑलराउंडर हैं. उन्होंने अब तक 102 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और उपयोगी गेंदबाजी के लिए पहचाने जाने वाले शनाका, गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन में बतौर ऑलराउंडर अहम भूमिका निभा सकते हैं.

—————

दुबे

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.