धर्मशाला, 18 अप्रैल .
शाहपुर में शुक्रवार सुबह नशे के खिलाफ मैराथन का आयोजन किया गया. इस दौरान हिमाचल प्रदेश विधानसभा में उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की,जबकि एसडीएम शाहपुर करतार चंद विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस अवसर पर उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में अभियान आरंभ किया है तथा इस अभियान में शामिल होकर लॉरेंस स्कूल ने मैराथन के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया है.
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने खेल व शिक्षा को और अधिक बेहतर बनाने के लिए कई सख्त व अहम निर्णय लिए है. उन्होंने कहा कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे है.चंबी मैदान में करीब एक करोड़ की लागत से पेवेलियन का निर्माण करवाया जाएगा. इस दौरान केवल सिंह पठानिया ने ओपन श्रेणी में प्रथम रहे मानवी अवस्थी तथा क्षितिज को अपनी तरफ से 5100-5100 रुपए नकद ईनाम देकर सम्मानित किया. केवल सिंह पठानिया ने इस दौरान स्कूल की वार्षिक पत्रिका का भी विमोचन किया.
इस मौका पर स्कूल निदेशक यतिन महाजन ने मुख्यातिथि व अतिथियों का स्वागत किया तथा मैराथन में भाग लेने वाले सभी बच्चों को बधाई दी.चार भागों में हुई मैराथन में अंडर 12 लड़कों में समांश ने प्रथम,आरिव कटोच दूसरे व जतिन तीसरे स्थान पर रहे.लड़कियों में आदिति प्रथम, यामनी दूसरे तथा मोक्षिका तीसरे स्थान पर रही. अंडर 14 लड़कियों में कशिश प्रथम,गुंजन दूसरे व अन्वी मन्हास तीसरे स्थान पर रही,जबकि लड़कों में अग्रिम राणा पहले,मनन दूसरे व अर्चित चंदेल तीसरे स्थान पर रहे. अंडर 16 में रितु राणा प्रथम,राधिका द्वितीय व सुहानी तृतीय स्थान पर रही. लड़कों में आरुष प्रथम,सत्यम गर्ग दूसरे व मनन तीसरे स्थान पर रहे. ओपन श्रेणी लड़कियों मानवी अवस्थी प्रथम,जानवी अवस्थी दूसरे व एकता तीसरे स्थान पर रही.लड़कों में क्षितिज प्रथम, संयम ठाकुर दूसरे तथा हर्षप्रीत सिंह तीसरे स्थान पर रहे. कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य नीलोफर महाजन सहित कई लोग मौजूद रहे.
/ सतिंदर धलारिया