रायबरेली: रायबरेली-सुल्तानपुर नेशनल हाईवे पर शुक्रवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। हादसा मिल एरिया थाना अंतर्गत मालिन का पुरवा गांव के पास हुआ। हादसे के शिकार लोगों में अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार, सुल्तानपुर से रायबरेली की ओर जा रही बोलेरो गाड़ी और रायबरेली से आ रहे एक अनियंत्रित डंपर की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो में बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। दुर्घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस के साथ मिलकर घायलों को वाहन से बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से तुरंत जिला अस्पताल रायबरेली पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया, जबकि 14 घायलों का इलाज चल रहा है। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि गंभीर हालत वाले मरीजों को आवश्यकता पड़ने पर रेफर किया जाएगा।
घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। मामले की जानकारी मिलने पर सदर एसडीएम प्रफुल्ल शर्मा, सीओ सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट और थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
वहीं दूसरी तरफ, रायबरेली के थाना सलोन अंतर्गत सूची के पास एक अन्य सड़क हादसे में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई, जिसमें सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत सीएचसी सलोन में भर्ती कराया।
The post first appeared on .