हूती विद्रोहियों का दावा, 'यमन पर अमेरिकी हवाई हमलों में तीन की मौत, 4 घायल'
Samachar Nama Hindi April 20, 2025 04:42 PM

सना, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। अमेरिका ने यमन की राजधानी सना और उसके आसपास के इलाकों में हवाई हमले किए। इन हमलों में तीन लोगों की मौत और चार के घायल होने की जानकारी दी गई है।

अमेरिकी सेना ने सना और इसके पश्चिमी बाहरी इलाकों में 21 हवाई हमले किए। इनमें से एक हमला उत्तरी सना के अल-नहदा इलाके में हुआ, जहां दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। एक और हमला दक्षिणी सना के सफ़ियाह इलाके में एक कब्रिस्तान के पास हुआ, जिसमें एक तीसरा व्यक्ति घायल हो गया। यह जानकारी हूती समूह के अल-मसीरा टीवी चैनल के हवाले से समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने दी है।

हूती टेलीविजन के मुताबिक, सना के पश्चिमी बाहरी इलाके में स्थित बानी मातर जिले में हुए हवाई हमलों में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।

रिपोर्ट में यह साफ नहीं बताया गया है कि जो लोग मारे गए या घायल हुए, वे आम नागरिक थे या हूती विद्रोही।

सना के लोगों के मुताबिक, हवाई हमलों में राजधानी के कई और इलाकों को भी निशाना बनाया गया। इनमें पूर्वी सना के माउंट नुकुम में स्थित अल-हफा सैन्य शिविर का हथियार डिपो और उत्तर-पूर्वी सना के दो सैन्य ठिकाने शामिल हैं।

हमलों से पहले और बाद में लड़ाकू विमानों की तेज आवाज राजधानी के कई हिस्सों में सुनी गई।

हूती नियंत्रित पुलिस ने जिन इलाकों को निशाना बनाया गया उन्हें घेर लिया। इसके बाद सना की सड़कों पर एम्बुलेंस तेजी से उन जगहों की ओर जाती दिखीं।

हूती टेलीविजन और स्थानीय लोगों के मुताबिक, अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने पश्चिमी यमन के होदेदाह शहर में 13 हवाई हमले किए। ये हमले हूती के कब्जे वाले होदेदाह हवाई अड्डे और नौसेना बेस पर किए गए।

चार हवाई हमले यमन के मध्य प्रांत मारिब के सिरवाह जिले में हूती ठिकानों पर किए गए। वहीं, चार और हमले उत्तरी प्रांत अमरान के हार्फ़ सूफ़ियान जिले में हूती के सैन्य ठिकानों पर हुए। ये जानकारी हूती टेलीविजन ने दी।

--आईएएनएस

एसएचके/केआर

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.