विश्व पटल पर भारत की अर्थव्यवस्था वर्ष 2029 तक तीसरे स्थान पर होगी: राजनाथ सिंह
Udaipur Kiran Hindi April 21, 2025 02:42 AM

लखनऊ में वरिष्ठ कार्यकर्ता और प्रबुद्ध जन संवाद में शामिल हुए रक्षा मंत्रीलखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल कारखाना का 11 मई करुंगा उद्घाटन: राजनाथ

लखनऊ, 20 अप्रैल . रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत पहले वाला भारत नहीं है, भारत अब बदल गया है. पहले भारत की छवि कमजोर और गरीब देश की थी, लेकिन अब यह अवधारणा बदल चुकी है. अब जब भारत अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बोलता है तो दुनिया कान खोल कर सुनती है कि भारत क्या बोल रहा है. इसीलिए यह तय किया था कि रक्षा मंत्रालय के सभी उपकरण भारत में भारतवासियों से बनाए जाएंगे क्योंकि भारत में टैलेंट की कमी नहीं है. अर्थव्यवस्था में 11वें स्थान से जम्प लेकर अब भारत पांचवें स्थान पर आ गया है और वर्ष 2029 तक विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ में वरिष्ठ कार्यकर्ता और प्रबुद्ध जन संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे. राजनाथ सिंह ने तमाम विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि ब्रह्मोस मिसाइल के लखनऊ में बनने का कार्य पूरा हो गया है. 11 मई को मैं इसका उद्घाटन करुंगा. पहले कोई भी हथियार, टैंक, गोला, मिसाइल हमको दूसरे देशों से आयात करना पड़ता था, लेकिन आपको खुशी होगी कि आप 24 हजार करोड़ का एक्सपोर्ट कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि डिजिटल ट्रांजेक्शन में 14 लाख करोड़ का लेनदेन हुआ है और यूपीआई के माध्यम से लेन-देन भी कई गुना बढ़ा है. रूस और यूक्रेन लड़ाई के समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तभी रूस और यूक्रेन के प्रधानमंत्री से पत्र लिखा था और वहां से 22 हजार पांच सौ छात्राें सुरक्षित निकाल कर भारत आया गया था.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जब भी मैं अपने संसदीय क्षेत्र में आता हूं, मेरी कोशिश होती है कि ज्यादा से ज्यादा अपने कार्यकर्ताओं से मिल सकूं. आप लोगों ने लगातार तीसरी बार मुझे अपना सांसद चुना है. पर शायद आप लोगों को मैं उतना समय नहीं दे पता, जितना मुझे देना चाहिए. रक्षा मंत्रालय के कार्य, कैबिनेट बैठक और सदन में व्यस्तता और अन्य राज्यों व विदेश दौरों के कारण ऐसा होता है. पर जब भी मैं दिल्ली रहता हूं तो वहां लखनऊ से पहुंचने वाले प्रत्येक कार्यकर्ता से अवश्य मिलता हूं.

—————

/ श.चन्द्र

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.