बीएमएस प्रतिनिधिमंडल ने वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर से की मुलाकात
Udaipur Kiran Hindi April 21, 2025 09:42 PM

– प्रतिनिधिमंडल ने मजदूरों की समस्याओं से वित्त मंत्री को कराया अवगत

रांची, 21 अप्रैल . भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) झारखंड प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को प्रदेश के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर से उनके रांची स्थित आवास पर मुलाकात की. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मजदूरों की विभिन्न समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया.

प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री किशोर से धनबाद आईआईटी से जो मजदूरों को सेवा से निकाल दिया है, इस संबंध में अवगत कराया. इस पर मंत्री ने विचार करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. साथ ही झारखंड प्रदेश में 108 एम्बुलेंस में सेवा दे रहे कर्मियों की समस्याओं के संबंध में बातें हुई. इस पर मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि इस संबंध में उचित कार्रवाई कर समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा.

भारतीय मजदूर संघ की ओर बताया गया कि जिन विषयों पर बातचीत हुई है, उनका जल्द से जल्द निराकरण का आश्वासन मंत्री ने दिया है. प्रतिनिधिमंडल में भारतीय मजदूर संघ झारखंड प्रदेश के महामंत्री राजीव रंजन सिंह, संगठन मंत्री बृजेश कुमार, वित्त सचिव चंदन प्रसाद शामिल थे.

———————-

/ विकाश कुमार पांडे

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.