Bajaj Finserv के नए Nifty 50 और Next 50 पैसिव इंडेक्स फंड्स लॉन्च, लॉन्ग-टर्म ग्रोथ के लिए निवेश का शानदार मौका!

बजाज फिनसर्व AMC ने अपने पैसिव फंड पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए दो नए इंडेक्स फंड्स लॉन्च करने की घोषणा की है – 'बजाज फिनसर्व निफ्टी 50 इंडेक्स फंड' और 'बजाज फिनसर्व निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड'. बजाज फिनसर्व निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड का न्यू फंड ऑफर यानी NFO 22 अप्रैल 2025 को ओपन होगा और यह 6 मई 2025 तक ओपन रहेगा. वहीं,बजाज फिनसर्व निफ्टी 50 इंडेक्स फंड का NFO 25 अप्रैल 2025 को ओपन होगा और 9 मई 2025 तक ओपन रहेगा. आइए दोनों NFO के बारे में एक-एक करके जानते हैं. बजाज फिनसर्व निफ्टी 50 इंडेक्स फंडयह एक ओपन-एंडेड स्कीम है जो Nifty 50 Total Return Index (TRI) को बेंचमार्क के रूप में फॉलो करती है. इस फंड का उद्देश्य है निफ्टी 50 इंडेक्स में शामिल शेयरों में निवेश कर उनके अनुरूप अपने निवेशकों को रिटर्न देना है. इंडेक्स फंड होने के कारण इस फंड की खासियत यह है कि इसमें एक्टिवली मैनेज्ड फंड्स की तुलना में एक्सपेंस रेश्यो कम होता है, जिससे यह निवेशकों के लिए लागत के लिहाज से फायदेमंद ऑप्शन बनता है. बजाज फिनसर्व निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंडयह फंड Nifty Next 50 Total Return Index (TRI) को बेंचमार्क फॉलो करता है और एक ओपन-एंडेड इंडेक्स फंड है. इसका लक्ष्य है इंडेक्स में शामिल कंपनियों में निवेश करके उनके समान अपने निवेशकों को रिटर्न प्रोवाइड करना है. यह फंड उन हाई-ग्रोथ कंपनियों में निवेश करता है जो भविष्य में निफ्टी 50 में शामिल हो सकती हैं. इसमें सेक्टर्स का भारत की टॉप 100 कंपनियों में डाइवर्सिफाइड एक्सपोजर मिलता है. निवेश सबके लिए एक्सेसिबल, ट्रांसपेरेंट और कॉस्ट इफेक्टिव होना चाहिएबजाज फिनसर्व AMC के मैनेजिंग डायरेक्टर गणेश मोहन ने कहा - 'हमारे नए पैसिव फंड्स का लॉन्च इस सोच को दिखाता है कि अच्छा निवेश करना सबके लिए एक्सेसिबल, ट्रांसपेरेंट और कॉस्ट इफेक्टिव (कम खर्च वाला) होना चाहिए. आजकल लोग समझदारी से पैसा बढ़ाने के तरीके ढूंढ रहे हैं, और ऐसे में पैसिव फंड्स एक अच्छा, सस्ता और भरोसेमंद ऑप्शन बन जाते हैं. इस तरह के फंड्स हमारे प्रोडक्ट्स की रेंज को और मजबूत बनाते हैं और हमारी यही कोशिश है कि निवेशकों को आसान और कारगर निवेश के रास्ते मिलें.' लार्ज-कैप इंडेक्स में लंबे समय में अच्छा रिटर्न देने की क्षमताबजाज फिनसर्व AMC के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर निमेश चंदन ने कहा - 'हमारे पैसिव फंड्स की रेंज के लॉन्च के साथ ही हमने अपने इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट्स में एक और अहम ऑप्शन को जोड़ा है. इंडेक्स फंड्स निवेशकों को बड़े मार्केट में निवेश करने का एक आसान और कम खर्च वाला तरीका देते हैं. फिलहाल हमारा फोकस बड़े यानी लार्ज-कैप इंडेक्स पर है, जो दिखाता है कि हमें इस सेक्टर पर भरोसा है. हमें लगता है कि यह सेगमेंट मौजूदा माहौल में स्थिरता और लंबे समय में अच्छा रिटर्न देने की क्षमता रखता है.' ₹500 से कर सकते हैं निवेश की शुरुआतबजाज फिनसर्व निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड में निवेश की शुरुआत आप सिर्फ ₹500 से कर सकते हैं और उसके बाद आप जितना चाहें उतना निवेश कर सकते हैं. वहीं, बजाज फिनसर्व निफ्टी 50 इंडेक्स फंड में भी निवेश ₹500 से शुरू किया जा सकता है, लेकिन आगे का निवेश ₹500 के गुणांक के हिसाब से करना होगा. दोनों फंड्स में आपको दो ऑप्शन मिलते हैं- Growth ऑप्शन (निवेश के दौरान पैसा बढ़ता है लेकिन बीच में कुछ नहीं मिलता) और IDCW ऑप्शन (जहां कुछ-कुछ समय में आपको पैसा मिलता रहता है). इन फंड्स में कोई एंट्री या एग्ज़िट फीस नहीं है, यानी जब चाहें पैसे लगाइए या निकालिए, कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगेगा. इन दोनों फंड्स को ईलेश सवला नाम के एक्सपर्ट मैनेज करेंगे.(ये एक्सपर्ट/AMC/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)