मुरादाबाद, 21 अप्रैल . खादी एवं ग्रामोद्योग पुरस्कार योजना के तहत पुरस्कार प्राप्त करने के इच्छुक उद्यमी या इकाई अपने आवेदन पत्र 26 अप्रैल तक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय में जमा कर सकते हैं. यह जानकारी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी मनोज कुमार गुप्ता ने सोमवार काे दी.
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि खादी एवं ग्रामोद्योग पुरस्कार योजना के तहत तीन वर्ष पुरानी निरंतर कार्यरत एवं स्थापित उत्कृष्ठ कार्य करने वाली इकाइयों और उद्यमियों को मंडल स्तर पर पुरस्कार दिए जाने की योजना है. इसके तहत मंडल और प्रदेश स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के रूप में धनराशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे.
—————–
/ निमित कुमार जायसवाल