थाना प्रभारी का कहना है कि खरीदी गई चप्पल का भुगतान वापस लेने के लिए श्रीवास्तव ने गूगल सर्च के जरिए ढूंढे गए एक 'कस्टमर केयर नंबर' पर फोन कर भुगतान वापस मांगा। उसी नंबर से व्हॉट्सऐप काल पर एक व्यक्ति ने उनसे ओटीपी पूछा और अधिवक्ता ने ओटीपी बता दिया। द्विवेदी ने बताया कि बाद में अरुण कुमार श्रीवास्तव को जानकारी मिली कि इंडियन बैंक की ज्ञानपुर शाखा में उनके खाते से 99,000 रुपए निकल गए।ALSO READ:
उन्होंने बताया कि अरुण कुमार श्रीवास्तव ने गूगल पर किसी फर्जी वेबसाइट को खोलकर उस पर दिए गए नंबर को अमेजन का 'कस्टमर केयर नंबर' समझ लिया था और वे ठगी का शिकार हो गए। उन्होंने कहा कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta