कोरबा/जांजगीर-चांपा, 23 अप्रैल . जांजगीर-चांपा जिले के 22 वें कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने आज बुधवार काे कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया एवं जिले में चल रहे विभिन्न कार्यों के संबंध में चर्चा की. इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे, अपर कलेक्टर ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर, अपर कलेक्टर आर के तंबोली सहित अधिकारियों-कर्मचारियों ने नव पदस्थ कलेक्टर का आत्मीय स्वागत किया. उल्लेखनीय है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा 2011 बैच के अधिकारी जन्मेजय महोबे इससे पूर्व नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंध संचालक तथा अतिरिक्त प्रभार संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग के पद पर पदस्थ थे.
/ हरीश तिवारी
—————
/ हरीश तिवारी