-आतंकी हमले के विरोध में आज जम्मू कश्मीर बंद।
-आज पहलगाम जा सकते हैं गृहमंत्री अमित शाह।
-पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर राहुल गांधी ने गृहमंत्री अमित शाह और जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से बात की।
नागर विमानन मंत्रालय ने एयरलाइन कंपनियों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि श्रीनगर मार्ग पर हवाई किराये में कोई वृद्धि न हो। मंत्रालय ने कहा कि एयरलाइनें श्रीनगर के लिए अतिरिक्त उड़ानें भी संचालित करेंगी। दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में एक प्रमुख पर्यटक स्थल पर मंगलवार को आतंकवादियों ने हमला किया। इस हमले में ज्यादातर पर्यटकों समेत कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।
-केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुलिस नियंत्रण कक्ष में पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की।-जम्मू कश्मीर सरकार ने प्रत्येक मृतक के परिवार को 10-10 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को एक-एक लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
-जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद गोवा के 50 से अधिक पर्यटक श्रीनगर के होटलों में फंसे हुए हैं। हालांकि सभी लोग सुरक्षित हैं और उन्हें वापस लाने की कोशिशें जारी हैं।
रक्षा मंत्रालय की बैठक में बड़ा फैसला, सेना को अलर्ट रहने के निर्देश, वायुसेना और नौसेना को भी सतर्क रहने को कहा गया। पहलगाम आतंकी हमले पर बोले अमित शाह, आतंक के आगे भारत नहीं झुकेगा। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हमले के मद्देनजर अमेरिका की अपनी आधिकारिक यात्रा को बीच में ही समाप्त कर दिया। सीतारमण प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता वाली 5 सदस्यीय सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति (CCS) का हिस्सा हैं।
-उच्चतम न्यायालय ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों के सम्मान में बुधवार को एक मिनट का मौन रखा।
-कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को कहा कि सरकार को पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर सर्वदलीय बैठक बुलाकर सभी दलों के साथ आतंकवाद की चुनौती से निपटने के बारे में चर्चा करनी चाहिए और उनके सुझाव भी लेने चाहिए। उन्होंने यह भी कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सभी लोग सरकार के साथ एकजुट होकर खड़े हैं तथा आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देना होगा।
-राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को बहुत दर्दनाक बताते हुए कहा कि इस तरह पर्यटकों की जान लेना अकल्पनीय है।
-मुंबई और सनराइजर्स के बीच आईपीएल मैच में बांह पर काली पट्टी बांधकर खेलेंगे खिलाड़ी।
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर सीसीएस की अहम बैठक करीब ढाई घंटे चली।