रक्तदान महादान : साईं मंदिर ट्रस्ट लंज द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
Udaipur Kiran Hindi April 24, 2025 09:42 PM

धर्मशाला, 24 अप्रैल . शाहपुर में वीरवार को साईं मंदिर ट्रस्ट लंज के तत्वावधान में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपमुख्य सचेतक एवं विधायक केवल सिंह पठानिया ने इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की.

इस अवसर पर पठानिया ने रक्तदान को मानव सेवा का सर्वोत्तम रूप बताते हुए कहा कि ऐसे शिविरों के आयोजन से न केवल लोगों में जागरूकता आती है, बल्कि यह कार्य अनेक ज़िंदगियों को बचाने में सहायक सिद्ध होता है.

उन्होंने साईं मंदिर ट्रस्ट को इस पुनीत कार्य के लिए बधाई दी और रक्तदान करने वाले सभी दानदाताओं को ट्रस्ट की ओर से प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया.

शिविर से पूर्व पठानिया ने साईं मंदिर में पूजा-अर्चना की एवं प्रसाद ग्रहण किया. इस अवसर पर लंज कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, साईं मंदिर ट्रस्ट के सदस्य, विभिन्न विभागों के अधिकारीगण एवं क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.

/ सतिंदर धलारिया

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.