पेप्सी फ्रेंचाइजी Varun Beverages का Q4 रिजल्ट जारी; मुनाफे और रेवेन्यू में उछाल, Dividend की भी घोषणा
et May 01, 2025 06:42 AM
नई दिल्ली: अर्निंग सीजन जारी है। भारतीय कंपनियां अपने तिमाही नतीजे पेश कर रही है। इसी क्रम में वरुण बेवरेजेज़ कंपनी ने वित्त वर्ष 2024–25 का मार्च तिमाही नतीजा जारी कर दिया है। दुनिया की दिग्गज सॉफ्ट ड्रिंक निर्माता कंपनी पेप्सिको की फ्रेंचाइजी कंपनी वरुण बेवरेजेज़ ने बताया कि मार्च तिमाही में उनका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 33.45 फीसदी बढ़कर के 731.30 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है। वहीं इस दौरान कंपनी का परिचालन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 29 फ़ीसदी से बढ़कर के 5680 करोड़ रुपए का रिपोर्ट हुआ है। वरुण बेवरेजेज़ डिविडेंडवरुण बेवरेजेज़ कंपनी ने बुधवार के दिन तिमाही रिजल्ट जारी करने के साथ अपने इन्वेस्टर्स को हर एक शेयर पर 0.50 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से इंटिरिम डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है। इस डिविडेंड के लिए कंपनी ने 7 मई को रिकॉर्ड डेट के तौर पर फिक्स किया है। रिकॉर्ड डेट का मतलब होता है इस दिन (रिकॉर्ड डेट) तक जो भी कंपनी के शेयर को होल्ड करेगा। उस इन्वेस्टर को डिविडेंड के योग्य मन जाएगा। कंपनी ने बताया कि डिविडेंड का भुगतान आगामी 9 मई 2025 को कर दिया जाएगा। वरुण बेवरेजेज़ शेयरवरुण बेवरेजेज़ कंपनी ने अपना तिमाही रिजल्ट चलते कारोबारी सत्र के बीच में पेश किया है। दोपहर के 1:47 बजे पर वरुण बेवरेजेज़ कंपनी का शेयर 1.1 फ़ीसदी की गिरावट के साथ 528.45 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहा था। Ebitda में बढ़तवरुण बेवरेजेज़ कंपनी ने आगे बताया कि मार्च तिमाही के दौरान कंपनी का Ebitda सालाना आधार पर 27.8 फ़ीसदी से बढ़कर के 1263.96 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है। जो 1 साल पहले के मार्च क्वार्टर में 988.76 करोड़ रुपए पर एक लेवल पर रिपोर्ट हुआ था। Ebitda मार्जिन में बड़ा सुधारमार्च तिमाही के दौरान वरुण बेवरेजेज़ कंपनी का Ebitda मार्जिन भी 111 बीपीएस पॉइंट से इंप्रूव हो करके रिपोर्ट हुआ है। Ebitda मार्जिन में यह इंप्रूवमेंट कंपनी के मजबूत वैल्यूम ग्रोथ और ऑपरेशनल एफिशिएंसी के चलते देखने को मिली है।वरुण बेवरेजेज़ ने जानकारी दी है कि मार्च तिमाही के दौरान उनका कंसोलिडेटेड सेल्स वॉल्यूम ग्रोथ 30.1 फीसदी से बढ़कर के 312.4 मिलियन केसेज पर रिपोर्ट हुआ है जो पिछले साल के मार्च तिमाही में 240.2 मिलियन केसेज पर था। कंपनी के इस स्ट्रांग ऑर्गेनिक वॉल्यूम ग्रोथ में इंडिया का 15.5 फीसदी का योगदान रहा है।(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)