Friday Good Morning Wishes In Hindi: हिंदू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी-देवता की पूजा के लिए समर्पित है. मान्यता अनुसार, ऐसा करने से जातक को विशेष लाभ मिलता है और उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. देवी-देवताओं के साथ ही सप्ताह का हर दिन किसी न किसी ग्रह को भी समर्पित किया गया है. ऐसे ही शुक्रवार का दिन धन, वैभव, सुख-समृद्धि और ऐश्वर्य की अधिष्ठात्री देवी मां लक्ष्मी को समर्पित किया गया है. ऐसा माना जाता है कि जो भी व्यक्ति इस दिन सच्चे मन से मां लक्ष्मी की पूजा करता है, उसके जीवन में कभी दरिद्रता या कष्ट नहीं आता. इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने के साथ-साथ मां संतोषी और शुक्र ग्रह का भी पूजा किया जाता है. इसलिए कुछ लोग शुक्रवार की सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के बाद साफ वस्त्र पहनकर पूजा करने के साथ ही दिन भर व्रत रखते हैं और अपनों को इस दिन की शुभकामनाएं भी भेजते हैं. ऐसे में अगर आप आज मां लक्ष्मी, मां संतोषी और शुक्र ग्रह की पूजा करने के बाद अपनों को गुड मॉर्निंग विश करना चाहते हैं, तो आप यहां दिए गए फोटो, वीडियो और मैसेज भेजकर विश कर सकते हैं.
शुक्रवार के दिन स्टेटस लगाने के लिए फोटो (Friday Good Morning Images In Hindi)1-
Friday Good Morning Images In Hindi/Credit/x.com/SadhnaP08
2-
Friday Good Morning Images In Hindi/Credit/x.com/SadhnaP08
3-
Friday Good Morning Images In Hindi/Credit/x.com/VikasBa95541531
4-
Friday Good Morning Images In Hindi/Credit/x.com/VikasBa95541531
5-
Friday Good Morning Images In Hindi/Credit/x.com/MantriSharma
1-प्रेम से बोलो मां लक्ष्मी का जय-जयकार,
कभी कम नही होगा धन-धान्य का भण्डार!
सुप्रभात प्रात शुभ शुक्रवार
2-अगर आप चाहते है जीवन में दुःख ना आये,
तो मां लक्ष्मी की कृपा से प्राप्तधन को दान में लगाये!
शुभ शुक्रवार
3- मां लक्ष्मी का सिर पर हाथ हो,
पूरे परिवार में खुशियों का वास हो,
घर में सुख-शांती का निवास हो,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो!
सुप्रभात प्रात शुभ शुक्रवार
4-धन की देवी सदैव ज्ञान की देवी के साथ हीआती हैं,
जैसे एक हो दिया तो दूसरा बाती है।
शुभ शुक्रवार
5-देवी लक्ष्मी की भक्ति का दीप
आपके घर सदैव जलता रहे,
सुख समृद्धि धन वैभव का लाभ
सदैव आपको मिलता रहे।
शुभ शुक्रवार
शुक्रवार के दिन गुड मॉर्निंग विश करने के लिए वीडियो ( Happy Friday Morning Wishes Video )View this post on Instagram
View this post on Instagram
(इंडिया टाइम्स हिन्दी की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं)