यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में 93.87 प्रतिशत छात्राएं पास
Webdunia Hindi April 25, 2025 11:42 PM

UP Board 10th results : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल की परीक्षा में लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया और छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.87 रहा जबकि छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.66 दर्ज किया गया। परीक्षा में 13,27,024 छात्र और 12,18,791 छात्राएं शामिल हुईं थीं। ALSO READ:

यहां यूपी बोर्ड मुख्यालय में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणामों की घोषणा करते हुए शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डाक्टर महेंद्र देव ने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा में शामिल 13,27,024 छात्रों में से 11,49,984 छात्र उत्तीर्ण हुए। छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.66 रहा।

उन्होंने बताया कि वहीं, हाईस्कूल की परीक्षा में शामिल 12,18,791 छात्राओं में से 11,44,138 छात्राएं उत्तीर्ण हुईं। छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.87 रहा। इस प्रकार से संपूर्ण परीक्षार्थियों में छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत, छात्रों के उत्तीर्ण प्रतिशत से 7.21 अधिक है।

देव ने बताया कि 24 फरवरी से 12 मार्च, 2025 के मध्य 8,140 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई हाईस्कूल की परीक्षाओं में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 92,594 परीक्षकों द्वारा संपन्न कराया गया। हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 25,45,815 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए।

edited by : Nrapendra Gupta

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.