Google Messages में आया नया सेफ्टी अपडेट: अब अश्लील फोटो ऑटोमेटिकली होंगी ब्लर
News Update April 26, 2025 12:24 AM

नवभारत टेक डेस्क: Google लगातार अपने प्लेटफॉर्म्स को सुरक्षित और यूज़र-फ्रेंडली बनाने के लिए नए-नए फीचर्स पर काम करता रहता है। इसी कड़ी में Google Messages ऐप में एक नया Sensitive Content Warning फीचर जोड़ा गया है, जो आपत्तिजनक या अश्लील फोटोज को ऑटोमैटिकली ब्लर कर देगा।

बच्चों और टीनएजर्स की सुरक्षा को प्राथमिकता

इस फीचर का मुख्य उद्देश्य बच्चों और किशोरों को आपत्तिजनक कंटेंट से दूर रखना है। 18 साल से कम उम्र के यूजर्स के डिवाइसेज़ में यह फीचर बाय डिफॉल्ट एक्टिव रहेगा। इससे माता-पिता निश्चिंत हो सकते हैं कि उनके बच्चों को किसी भी प्रकार का अनुचित कंटेंट बिना चेतावनी के नहीं दिखेगा।

कैसे काम करता है यह फीचर?

जब कोई अश्लील या सेंसिटिव फोटो Google Messages के जरिए डिवाइस पर आती है, तो यह खुद-ब-खुद ब्लर हो जाती है। यूजर को एक ऑप्शन मिलता है – चाहे तो फोटो को देख सकते हैं या बिना देखे डिलीट भी कर सकते हैं। साथ ही, यूजर उस भेजने वाले को ब्लॉक भी कर सकता है। अगर कोई यूजर ऐसी फोटो को किसी और को फॉरवर्ड करता है, तो सिस्टम उसे पहले वॉर्निंग देगा और परमीशन मांगेगा, जिससे गलती से भी अश्लील कंटेंट साझा न हो।

दो कैटेगरी में होगा फीचर का असर

  • Supervised Users – इस कैटेगरी में पैरेंट्स द्वारा नियंत्रित किए जाने वाले अकाउंट आते हैं, जिन्हें Family Link ऐप के माध्यम से मॉनिटर किया जा सकता है। ये यूजर्स इस फीचर को डिसेबल नहीं कर सकते।
  • Unsupervised Teens (13-17 वर्ष) – ये किशोर अपने अकाउंट को खुद मैनेज करते हैं और चाहें तो Google Account सेटिंग्स में जाकर इस फीचर को बंद कर सकते हैं।

आपकी प्राइवेसी रहेगी सुरक्षित

Google ने यह भी सुनिश्चित किया है कि यूजर्स की प्राइवेसी को कोई नुकसान न पहुंचे। यह पूरा प्रोसेस फोन के अंदर ही प्रोसेस होता है, यानी फोटो या डेटा Google के सर्वर पर स्टोर नहीं होता। यह Android के SafetyCore सिस्टम पर आधारित है। हालांकि फिलहाल यह फीचर सिर्फ फोटो पर लागू होता है, वीडियो पर अभी काम जारी है।

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

जल्द सभी डिवाइसेज़ पर होगा उपलब्ध

यह फीचर फिलहाल बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है और जल्द ही सभी Android डिवाइसेज पर रोलआउट किया जाएगा। Google की यह पहल डिजिटल सेफ्टी के क्षेत्र में एक सराहनीय कदम है।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.