युवा कांग्रेस ने पहलगाम हमले के पीड़ितों के सम्मान में निकाला तिरंगा मार्च, चिब बोले- ये सीधा और सख़्त जवाब देने का वक्त
Navjivan Hindi April 26, 2025 01:42 AM

भारतीय युवा कांग्रेस ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के सम्मान में शुक्रवार को तिरंगा मार्च निकाला।

फोटो: विपिन

युवा कांग्रेस की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, युवा कांग्रेस द्वारा यहां निकाले गए इस मार्च में संगठन के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।

फोटो: विपिन फोटो: विपिन फोटो: विपिन

इस अवसर पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा, ‘‘भारतीय युवा कांग्रेस का यह तिरंगा मार्च पहलगाम हमले के पीड़ितों के लिए इंसाफ की गूंज है। अब वक्त कूटनीति का नहीं, सीधा और सख़्त जवाब देने का है। पूरा देश सेना और सरकार के साथ खड़ा है।’’

उन्होंने कहा कि सरकार जो भी कदम उठाए, वो लोगों को दिखना चाहिए।

पीटीाई के इनपुट के साथ

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.