सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन, शोपियां-पुलवामा-कुलगाम में बम से उड़ाए गए लश्कर आतंकियों के घर, अबतक 5 घर किए जा चुके हैं ध्वस्त
Navjivan Hindi April 26, 2025 03:42 PM

जम्मू-कश्मीर में पहलगाम हमले के बाद से ही आतंकियों के खिलाफ एक्शन तेज हो गया है। शोपियां, कुलगाम और पुलवामा में आतंकियों के घर को निशाना बनाया गया है, उन्हें बम से उड़ा दिया गया है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को भी दो और आतंकियों के घर को बुलडोजर से चकनाचूर कर दिया गया। जून 2023 से लश्कर के सक्रिय कैडर एहसान अहमद शेख के दो मंजिला घर को सुरक्षा बलों ने आईईडी का उपयोग करके उड़ा दिया है। वह पुलवामा के मुर्रान का रहने वाला है।

ऐसी ही एक अन्य कार्रवाई में 2 साल पहले लश्कर में शामिल हुए शाहिद अहमद के घर को शोपियां के चोटीपोरा इलाके में विस्फोट कर उड़ा दिया गया है। पहलगाम हमले के बाद अब तक कुल पांच आतंकियों के घरों को ध्वस्त किया जा चुका है। इसके अलावा, बीती रात कुलगाम के क्विमोह में ज़ाकिर गनी के तीसरे घर को सुरक्षा बलों ने ध्वस्त कर दिया, वह 2023 में लश्कर में शामिल हो गया था।

वहीं, इससे पहले गुरूवार-शुक्रवार को त्राल में कल सुरक्षा बलों ने आसिफ शेख के घर को उड़ा दिया। पुलवामा में आतंकी का घर ध्वस्त करने से पहले पहलगाम हमले में शामिल स्थानीय आतंकी आदिल हुसैन थोकर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा के गोरी इलाके में स्थित घर को सुरक्षा बलों ने बम से उड़ा दिया था।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.