पहलगाम के बाद एक और हमले की तैयारी, खुफिया एजेंसियों को इनपुट मिलते ही बड़ा अलर्ट
Webdunia Hindi April 26, 2025 11:42 PM


जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले में 26 लोग मारे जा चुके हैं, पूरे देश में आक्रोश है। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों को एक और हमले की आशंका का इनपुट मिला है। दरअसल, पहलगाम हमले के बाद एक और हमले की आशंका जताई जा रही है। हमारे जम्मू कश्मीर प्रतिनिधि को भी सूत्रों के हवाले से कुछ इसी तरह की जानकारी मिली है।

दरअसल, खुफिया एजेंसियों के अलर्ट के मुताबिक लश्कर-ए-तैयबा के खतरनाक मॉड्यूल से सचेत रहने के लिए कहा गया है। ये मॉड्यूल कश्मीर में फिर आतंकी हमला करने की तैयारी में है। इस बार भी टारगेट किलिंग के साथ बड़े आतंकी हमले की तैयारी में जुटा हुआ है।

कौन हो सकता है निशाने पर : इस बार भी आतंकियों के निशाने पर टूरिस्ट प्लेस हो सकता है। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों को पर्यटन स्थलों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा है। घाटी में एक और हमले की आंशका के बीच सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट कर रहने के लिए कहा गया है। इसके चलते जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी नजर आ रहे हैं। सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है।

बता दें कि पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। इस मामले की शुरुआती जांच से पता चलता है कि इसमें शामिल आतंकवादियों की संख्या पांच से सात हो सकती है। अधिकारियों ने बताया कि उन्हें पाकिस्तान में प्रशिक्षण प्राप्त कम से कम दो स्थानीय आतंकवादियों से मदद मिली थी।
Edited By: Navin Rangiyal
© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.