पहलगाम आतंकी हमले पर शोक जताने वालों पर भड़की गुल्की जोशी, बताया फर्जी, बोलीं- यह सब दिखावा लगता है
Lifeberrys Hindi April 27, 2025 07:42 AM

'मैडम सर' से लाखों दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस गुल्की जोशी का पहलगाम आतंकी हमले को लेकर गुस्सा फूट पड़ा है। उन्होंने एक पॉडकास्ट के दौरान उन मशहूर हस्तियों पर भी अपनी नाराजगी जताई है, जिन्होंने सोशल मीडिया पर लंबे-चौड़े पोस्ट कर दुख व्यक्त किया था। गुल्की का कहना है कि उन्हें यह सब दिखावा लगता है और ऐसा करना उन्हें शर्मनाक महसूस होता है। इसके साथ ही उन्होंने स्कूलों में दी जाने वाली शिक्षा पर सवाल उठाए और दुनिया की न्याय व्यवस्था पर अपना विश्वास जताया। बातचीत के दौरान वह इतनी भावुक हो गईं कि बता बैठीं, इस घटना ने उन्हें इस कदर झकझोर दिया कि उस रात वह सो भी नहीं सकीं।

गुल्की जोशी ने 'हिंदी रश' को दिए इंटरव्यू में पहलगाम आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "मैं अपनी जिंदगी को निजी रखना पसंद करती हूं। मैं इतना दिखावा नहीं कर सकती। मैं पूरी रात सो नहीं सकी। मैं इस पॉडकास्ट को कैंसिल करने वाली थी। मैं बार-बार वही वीडियो देख रही थी, वही न्यूज देख रही थी। इस घटना में कोई तर्क ढूंढने की कोशिश कर रही थी। कोई क्लोजर तलाश रही थी। सोच रही थी कि हम इंसान कहां जा रहे हैं। हमें स्कूलों में क्या सिखाया गया था... अच्छा बनो, दूसरों की मदद करो, सच बोलो, ईमानदार रहो, तो सब अच्छा होगा। पर अब जिंदगी देखकर लग रहा है कि जो कुछ सिखाया गया, वही असफल कर रहा है।"

गुल्की जोशी का पहलगाम हमले पर फूटा दर्द


गुल्की ने आगे कहा, "अब तो ईमानदारी भी बेस्ट पॉलिसी नहीं रही, क्योंकि सबसे ज्यादा सफल लोग वही हैं जो सबसे बड़े घोटालेबाज हैं। मैं अब इस बात पर भरोसा नहीं कर सकती कि अगर आप दूसरों के साथ अच्छा करेंगे तो आपके साथ भी अच्छा होगा। वहां जो टूरिस्ट मारे गए, उन्होंने किसी का क्या बिगाड़ा था? फिर उनके साथ ऐसा क्यों हुआ? मेरा अब भी दुनिया की जस्टिस सिस्टम और भगवान के न्याय पर विश्वास है, लेकिन अब उस पर भी सवाल उठने लगे हैं।"

गुल्की जोशी ने कैंसिल की कश्मीर ट्रिप

उन्होंने यह भी बताया कि उनका परिवार मई में कश्मीर जाने वाला था लेकिन उन्होंने यह ट्रिप रद्द कर दी, "मेरा सवाल है कि उन टूरिस्ट्स की जगह मैं भी हो सकती थी, आप भी हो सकते थे। मेरी दोस्त फरवरी में कश्मीर गई थी और पहलगाम में भी गई थी। उसने वहीं से मुझे तस्वीरें भेजी थीं। अब मैं सोचती हूं कि वो भी उनमें से कोई हो सकती थी। यह सोचकर मैं विचलित हो जाती हूं।"

गुल्की जोशी ने सोशल मीडिया पर दुख जताने वालों पर निकाली भड़ास

गुल्की ने उन सेलेब्रिटीज पर भी निशाना साधा जो सोशल मीडिया पर दुख जताने के नाम पर पोस्ट और स्टोरी शेयर कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "हम कर भी क्या सकते हैं इसके बारे में? सिर्फ दुखी होना और लंबे-लंबे पोस्ट करना? इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाना? मुझे तो शर्म आती है ऐसा करते हुए क्योंकि मुझे लगता है कि यह सब फेक है। सब बस इसलिए कर रहे हैं क्योंकि बाकी कर रहे हैं। आपके पब्लिसिस्ट ने कह दिया तो एक स्टोरी डाल दी। पर क्यों करूं? जब मैं खुद से नहीं जुड़ पा रही हूं तो ये सब दिखावा क्यों?"

गुल्की जोशी ने कहा- विश्वास डगमगाया, भगवान और धर्म सब धुंधला लगने लगा


गुल्की जोशी ने अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा, "अब तो यह भी नहीं कह सकती कि भगवान या धर्म पर पूरा विश्वास है। जब हमारे खुद के विश्वास टूटने लगे हैं तो क्या हिंदू, क्या मुसलमान, क्या सही, क्या गलत। सब कुछ धुंधला हो गया है। जिंदगी इतनी नाजुक है कि एक ट्रिप पर जाने का सपना देखते हैं और वहीं सब खत्म हो सकता है। मैंने भी कई प्लान बनाए थे कि ट्रिप के बाद ये करूंगी, वो करूंगी, लेकिन अगर ट्रिप से लौटे ही नहीं तो फिर क्या?"
© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.