नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच पहलगाम आतंकवादी हमले (Pahalgam terrorist attack) के बाद से तनाव जारी है। इस बीच पाकिस्तान बॉर्डर (Pakistan Border) पर बसे गांवों को आदेश दिया है कि जिनकी जो भी फसल तार के उस पार है, उसे तुरंत काट लें और साथ ही जो पराली है उसे उठा लें। इसको लेकर बकायदा गांव के गुरुद्वारों से अनाउंसमेंट भी करवाई जा रही है।
साथ ही गांव वालों को आदेश दिया गया है कि 2-3 दिन के बाद ये गेट बंद हो जाएंगे और फिर आप अपनी फसल को नहीं उठा सकेंगे। गांव वालों का कहना है कि उन्हें बीएसएफ के अधिकारियों की तरफ से ये आदेश दिया गया है और उन्होंने इसके लिए काम करना भी शुरू कर दिया है।
बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद से दोनों देशों की सीमा पर तनाव बना हुआ है। वहीं भारत द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है, जिसके बाद वाघा अटारी बॉर्डर व अन्य सीमाओं को बंद कर दिया जाएगा। इसके अलावा सीमा पर तनाव फैला हुआ है। बता दें कि पाकिस्तान की सेना द्वारा पाकिस्तान के सैनिकों को सीमा पर बंकर में ही रहने का आदेश दिया गया है। वहीं भारतीय सेना द्वारा भी लगातार कुछ-कुछ तैयारियां की जा रही है। पहलगाम हमले के जवाब में भारत सरकार क्या करने वाली है अभी इसका किसी को अंदाजा नहीं है।
इस बीच बीते दिनों पाकिस्तान सरकार ने एक बैठक की, जिसके बाद पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया है। वहीं पाकिस्तान में भारतीय नागरिकों को पाकिस्तान छोड़कर भारत लौटने का भी पाकिस्तान सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि बीते दिनों पहलगाम में आतंकवादियों ने गोलीबारी की थी, जिसमें 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी। इसके बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव फैला हुआ है और भारत में लोगों के भीतर इसे लेकर भरपूर आक्रोश देखने को मिल रहा है। इस हमले के बाद से भारत सरकार और सुरक्षाबल दोनों ही एक्शन मोड में हैं।
The post appeared first on .